जीभ के रंग में ये 3 बदलाव गंभीर बीमारियों की तरफ है इशारा, दिखें ये 5 लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, कैंसर का भी खतरा!
Discoloration of Tongue: कई बार शरीर के कई कुछ अंग भी आपके हेल्दी होने की तरफ इशारा करते हैं. जैसे त्वचा और आंखें पीली पड़ जाती हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको पीलिया रोग हुआ है. ठीक उसी तरह से जीभ को भी देख कर आप ये जान सकते हैं कि आप अंदर से हेल्दी हैं या नहीं. कहीं कोई आपको बीमारी तो नहीं. जीभ के रंग को देखकर आप जान सकते हैं कि आपके इंटरनल अंग की सेहत कैसी है. आयुर्वेदा और गट हेल्थ कोच डॉ. डिंपल जंगड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि जीभ को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको कौन सी समस्या है. उनके अनुसार, यह ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन के कॉनसेप्ट पर आधारित है, जो 3500 साल पुरानी है. साथ ही ये एक आयुर्वेदिक साइंस भी है, जो लगभग 5000 साल पुराना है. इन दोनों विज्ञानों का मानना है कि जीभ कई एक्यूपंक्चर मेरिडियन (acupuncture meridians) में से एक है. डॉ. डिंपल के अनुसार, मेरिडियन मूल रूप से आपके शरीर के ऊर्जा मार्ग या एनर्जी हाईवे हैं, जिनके माध्यम से जीवन शक्ति (Life force) प्रवाहित होती है.
जीभ से जानें सेहत का हाल
1. डॉ. डिंपल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आपके जीभ का शीर्ष (Tip) भाग दिल की सेहत के बारे में बयां करता है. आपके लिवर, पेट, तिल्ली (Spleen) की सेहत के बारे में जीभ के भध्य भाग से सेहत संबंधित काफी जानकारी मिल सकती है. इतना ही नहीं, आपकी जीभ का आधार (Base) आपके कोलोन हेल्थ, डाइजेस्टिव हेल्थ और किडनी के बारे में बताता है कि ये स्वस्थ हैं या नहीं. जीभ का साइड वाला हिस्सा गॉलब्लैडर या पित्ताशय हेल्थ के बारे में काफी कुछ बता सकता है.
जीभ का रंग बदलना यानी ये समस्या
-अगर आपकी जीभ का रंग अत्यधिक सफेद दिखता है तो इसका मतलब है कि आपका पाचन स्वास्थ्य खराब है. ये आपके सिस्टम में अपाच्य भोजन, बलगम या सर्दी-खांसी होने की प्रवृत्ति का संकेत है.
– जीभ यदि पीले रंग की नजर आए तो आपके पेट में बैक्टीरिया की अतिसक्रियता का संकेत है. यदि आपकी जीभ अत्यधिक लाल है, तो यह शरीर में अधिक गर्मी और बी12 की कमी के कारण हो सकता है.
– यदि आपकी जीभ में दरार नजर आ रही है तो यह संभवत: स्किन डिसऑर्डर सोरायसिस के कारण हो सकता है. यदि जीभ पर घाव या छालें हैं तो ये आपका अधिक स्ट्रेस, एंजायटी या हॉर्मोनल इम्बैलेंस के कारण हो सकता है.
– जीभ पर कोई उभार नजर आए और वह दो सप्ताह से अधिक समय तक बना रहे तो ये मुंह के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसे नजरअंदाज भूलकर भी ना करें और तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं.
-यदि आपको जीभ पर इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो बिना देर किए इसके उचित निदान और आंतरिक अंगों की सेहत को समझने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर से बात कर सकते हैं. कई बार इस तरह की समस्या को आप सिर्फ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन करके, आहार और जीवनशैली को सही करके इन बीमारियों के होने से पहले ही बचाव कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: नसों को ताकतविहीन कर देती है इस विटामिन की कमी, नजरअंदाज करने पर शरीर हो जाएगा शिथिल, पर ऐसे कर सकते हैं काबू
.
Tags: Cancer, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 13:49 IST