‘जी-जान लगा देंगे इनसे नहीं हारेंगे…’ विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बोला दिग्गज
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं, दूसरा मैच भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलेगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जी जान लगा देंगे लेकिन उनसे नहीं हारेंगे.
सुरेश रैना ने कहा,” हमनें पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे मैच खेले हैं. युवराज सिंह, आरपी सिंह, राहुल हम सबने पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेले. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप अपना बेस्ट देना चाहते हैं. मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं. हमने एक साथ बहुत मैच खेले हैं. हम क्रिकेट से भले संन्यास ले चुके हैं. लेकिन दिल से नहीं लिया है. जब हम अपना तिरंगा देखते हैं तो हमें महसूस होता है कि जी जान लगा देंगे लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारेंगे.”
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 6 में जीत दर्ज की है. सिर्फ एक मैच पाकिस्तान जीता है. भारत ने पाकिस्तान को 2007 में दो बार हराया. फिर 2012, 2014, 2016, 2022 में भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. साल 2021 में पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ 1 बार हराया था. भारत को वहां 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान
Tags: India Vs Pakistan, Suresh raina, Team india
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 10:54 IST