जेईई मेन 2025 की तैयारी: बेस्ट किताबें और टिप्स
Last Updated:
JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. जेईई मेंस 2025 परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा में मुख्य तौर …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जेईई मेन 2025 परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच होगी.
- फाइनल रिवीजन के लिए सही किताबों से पढ़ाई करना जरूरी है.
- जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें.
नई दिल्ली (JEE Main 2025). आईआईटी, एनआईटी समेत देश के ज्यादातर टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेंस 2025 परीक्षा 2 सेशन में होगी. इसके पहले सेशन की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच और दूसरे सेशन की परीक्षा 01 से 08 अप्रैल के बीच होगी. इस साल 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करने के लिए सही किताबों से पढ़ाई करना जरूरी है (JEE Mains 2025). आखिरी दिन कोई भी नया टॉपिक पढ़ने के बजाय स्टूडेंट्स को सिर्फ रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. जेईई मेन परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. जेईई मेंस पेपर 1 बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए और पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग के लिए होती है. जेईई मेन 2025 रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट 12 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा. जेईई मेन के रिवीजन के लिए जानिए बेस्ट किताबों की लिस्ट.
JEE Main Preparation Tips: जेईई मेन 2025 की तैयारी कैसे करें?
जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो रहे लाखों स्टूडेंट्स के पास अब नई चीजें पढ़ने का समय नहीं बचा है. आप जो टॉपिक्स तैयार कर चुके हैं, उन्हीं को अच्छी तरह से रिवाइज करें. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे जेईई मेन परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल कर सकते हैं.
1- टाइम मैनेजमेंट: जेईई मेन परीक्षा के दौरान सभी सवाल अटेंप्ट करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना बहुत जरूरी है. आप सवालों को उनके डिफिकल्टी लेवल के हिसाब से सॉल्व कर सकते हैं. एक ही सवाल पर बहुत ज्यादा समय न लगाएं. अगर आपको लगता है कि आप उसे तय समय में सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं तो आगे बढ़ जाएं.
2- जेईई मेन सिलेबस (JEE Main Syllabus): किसी भी अन्य परीक्षा की तरह जेईई मेन सिलेबस को भी चेक करते रहना जरूरी है. जेईई मेन सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. फाइनल रिवीजन करते समय तक भी जेईई मेंस सिलेबस अपने सामने रखना चाहिए. इससे कोई भी टॉपिक मिस नहीं होगा.
Important Books for JEE Mains 2025: जेईई मेन की तैयारी किन किताबों से करें?
जेईई मेन मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों का फाइनल रिवीजन नीचे लिखी किताबों से कर सकते हैं. अगर आप जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं तो भी अभी से इन किताबों से ही अपनी तैयारी दुरुस्त कर सकते हैं.
JEE Main Math Books: मैथ के लिए जेईई मेन किताबें
1- ट्रिग्नोमेट्री: एसएल लोनी
2- हायर एल्जेब्रा: हॉल एंड नाइट (Hall & Knight)
3- मैथ्स 11 & 12: NCERT
4- कोऑर्डिनेट जियोमेट्री: एसएल लोनी
5- प्रॉब्लम्स इन कैलकुलस ऑफ वन वेरिएबल: आई.ए.मेरन
JEE Main Physics Books: फिजिक्स के लिए जेईई मेन किताबें
1- प्रॉब्लम्स इन जनरल फिजिक्स: I.E. Irodov
2- फंडामेंटल्स ऑफ फिजिक्स: Halliday, Resnick & Walker
3- कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स वॉल्यूम 1 & 2: एचसी वर्मा
JEE Main Chemistry Books: केमिस्ट्री के लिए जेईई मेन किताबें
1- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री : Paula Bruce Yurkanis
2- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री: Morrison & Boyd
3- इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री: जेडी ली
4- न्यूमेरिकल केमिस्ट्री: पी बहादुर
January 24, 2025, 09:27 IST