जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल-सत्‍येंद्र जैन छूटेंगे… तिहाड़ से निकलते ही गरजे संजय सिंह

[ad_1]

नई दिल्‍ली. तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्‍होंने केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि ये संघर्ष करने का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया, अरविन्द केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जेल से छूटेंगे. दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय सिंह को बीते साल अक्‍टूबर में गिरफ्तार किया गया था. छह महीने जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्‍हें जमानत प्रदान की.

AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है… यह वक्त संघर्ष करने का है… हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है. हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.”

Tags: Sanjay singh, Tihar jail

[ad_2]

Source link

x