जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तेजी से बस रही हैं अवैध कॉलोनियां, बंद हैं जिम्मेदारों के आंख-कान



HYP 4873171 cropped 24122024 150322 jewarairport90669908 water 2 जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तेजी से बस रही हैं अवैध कॉलोनियां, बंद हैं जिम्मेदारों के आंख-कान

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. अब यहां पर एयरपोर्ट से सटे गांवों में उसी तेजी से अवैध कॉलोनियां काफी तेजी से बनाई जा रही हैं जो काफी चिंता का विषय है. एयरपोर्ट से मात्र 500 मी की दूरी पर स्थित दयानतपुर गांव इन अवैध कॉलोनीयों के विस्तार का केंद्र बनता जा रहा है. बिना किसी वैधानिक अनुमति के यहां बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को कानों कान इसकी खबर नहीं है.

तेजी के साथ बस रही हैं अवैध कालोनियां
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब बल्लभगढ़ से जयपुर एयरपोर्ट तक के लिए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के निकट इन अवैध कॉलोनी का विकास हो रहा है. कॉलोनाइजर और प्राइवेट बिल्डर स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन दे रहे हैं जिसमें टीवी, रेडियो और अखबारों के माध्यम से लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बसने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस क्षेत्र में प्लॉट खरीदने वालों को बेहतर भविष्य और शानदार लोकेशन का लालच दिया जा रहा है.

इन योजनाओं पर पड़ सकता है इसका असर
यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से जेवर एयरपोर्ट के पास कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें फाइव स्टार, थ्री स्टार और अन्य होटल परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्र में अमेरिकी कोरियन और जापानी सिटी बसाने की योजना बनाई गई है लेकिन अवैध कॉलोनी का यह विस्तार इन योजनाओं के लिए बाधा बन सकता है. अगर इस पर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही नहीं की गई तो यह क्षेत्र अनियंत्रित और आव्यवस्थित तरीके से विकसित हो सकता है.

अवैध निर्माणों को रोकने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. अगर इस समस्या को समय रहते नहीं रोका गया तो इससे क्षेत्र की विकास प्रक्रिया बाधित हो सकती और यह मास्टर प्लान में दाग के समान होगा. इसके लिए प्रशासन को जल्दी जांच के बाद तुरंत कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:39 IST



Source link

x