जोधपुर में 12 टीचर एकसाथ सस्पेंड, स्कूल के गेट पर था ताला, भीतर चल रही थी 10वीं की परीक्षा
[ad_1]
जोधपुरः राजस्थान के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है. जोधपुर के एक सरकारी स्कूल में सामूहिक नकल प्रकरण के मामले में एक्शन लिया गया. इस दौरान शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक दर्जन शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया. इसमें स्कूल के प्रिंसिपल समेत अन्य शिक्षकों को निलंबित किया गया. बता दें कि जोधपुर के फलोदी के देचू तहसील के कोलू राठौड़ गांव के पणजी का बेरा सरकारी स्कूल में सामूहिक तौर पर नकल कराई जा रही थी. मामले में जांच टीम ने नकल कराते हुए शिक्षकों को रंग हाथों पकड़ लिया था.
दसवीं ओपन बोर्ड के पेपर में जोधपुर के पणजी का बेरा सरकारी स्कूल परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल कराई जा रही थी. मामले में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिन 12 शिक्षकों को सस्पेंड किया है. उनमें 1) राजेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य रा ऊ मा वि पनजी का बेरा, 2) दिनेश कुमार सुथार व्याख्याता वाणिज्य रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी, 3) भंवर लाल सुधार वरिष्ठ अध्यापक पन जी का बेरा, 4) अनुसुइया वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी, 5) कोमल वर्मा वरिष्ठ अध्यापिका गणित रा ऊ मा वि kolu पाबूजी, 6) राहुल मीणा अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी, 7) कृष्ण कुमार जाट अध्यापक L2 रा ऊ मां वि पनजी का बेरा, 8) सवाई राम पुस्कालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी, 9) शिवराज मीणा अध्यापक L2 रा ऊ प्रा वि नया बेरा खियांसरिया, 10) प्रहलाद रैगर अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू रथोड़ायत बेरा, 11) हरि सिंह अध्यापक L1 म गा रा वि भेरा राम की ढाणी कुशलावा, 12) दशरथ सिंह अध्यापक L1 रा ऊ प्रा वि पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः मां ने बेरहमी से कर दी मासूम की पिटाई, वीडियो देखते ही एक्शन में आई पुलिस, सामने आई ऐसी सच्चाई
मामले में संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिली थी कि इस स्कूल में नकल कराई जा रही है. इस पर जांच दल चेकिंग करने के लिये पहुंचा था, लेकिन स्कूल के बाहर ताला लगा हुआ था. टीम को लगा कि शायद वो गलत जगह आ गए हैं. टीम लौटने ही वाली थी, तभी जांच दल के एक सदस्य ने दीवार फांदकर भीतर जाने का फैसला किया. जब अंदर तीन कमरों में कई नकली अभ्यर्थी किसी और के नाम पर परीक्षा देने के लिये बैठे थे. टीचर ब्लैक बोर्ड पर सवालों के जबाव लिख रहा था, जिसे बच्चे कॉपी में उतार रहे थे.
जांच टीम को भीतर घुसता देख डमी अभ्यर्थी मौके से परीक्षा छोड़कर भाग निकले. वहां मौजूद सभी शिक्षकों को पैरों तले जमीन खिसक गई. टीम को शिकायत मिली थी कि अंदर 2 हजार रुपये लेकर नकल कराई जा रही है. जांच टीम ने वहां मौजूद शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इस दौरान वहां से किताबें, मोबाइल और स्टूडेंट की संख्या से 25 अधिक कॉपियां मिलीं थीं. मामले की जांच जारी है.
Tags: Education news, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 23:11 IST
[ad_2]
Source link