जो रूट ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार किसी अंग्रेज बल्लेबाज ने किया ये कारनामा
जो रूट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोज नए नए कीर्तिमान बन रहे हैं। भारत ने दूसरा मुकाबला भी चार विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस बीच अच्छी बात ये रही कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और शानदार शतक वनडे में लगा दिया है। इस शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई नए नए कीर्तिमान रचने का काम किया। हालांकि रोहित शर्मा की उपलब्धि इतनी बड़ी थी कि इंग्लैंड के जो रूट ने जो कारनामा किया, उस ओर किसी का ध्यान ही नहीं गया। जो रूट ने इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और पहले नंबर पर जा पहुंचे हैं।
जो रूट ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पहला विकेट 81 रन के स्कोर पर गिर गया। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट। जब रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त बाकी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन जो रूट ने मोर्चा संभाले रखा। रूट का बल्ला भारतीय टीम के खिलाफ खूब चलता है, ये बात सबको पता है, एक बार फिर से जो रूट ने इसी बात को साबित किया। उन्होंने 72 बॉल पर 69 रनों की तगड़ी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। वैसे तो बेन डकेट ने भी अपनी टीम लिए अर्धशतक लगाया और 65 रन बनाए, लेकिन इसके बाद भी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी जो रूट ने ही खेली। इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 300 के स्कोर को पार करने में कामयाब रही।
इयोन मोर्गन से आगे निकले जो रूट
इस दौरान जो रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रनों की पारी खेलने में कामयाब हो गए हैं। इससे पहल ये रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम था, जिन्होंने 55 बार वनडे में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। इससे पहले तब इयोन मोर्गन और जो रूट बराबरी पर थे, लेकिन अब वे रूट ने 56वीं बार ये कमाल कर मोर्गन को पीछे कर दिया है। वैसे अगर देखा जाए तो जो रूट टेस्ट के बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन जो काम रूट ने वनडे में किया है, वो वास्वत में काबिलेतारीफ है। यहां तक कि इंग्लैंड के इयॉन बेल 39 और जॉस बटलर 38 बार ही ये काम कर पाए हैं। हालांकि इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी इंग्लैंड की टीम इस मैच को बचा नहीं सकी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया