झांसी शहर में पहली बार बोट फेस्टिवल का आयोजन…भगवान कृष्ण ने भी किया नौका विहार

[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी शहर में पहली बार बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. नौका विहार नाम के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहली बार आयोजित इस नौका विहार कार्यक्रम को देखने के लिए झांसी समेत अन्य जिलों के भी लोग पहुंचे. नौका विहार कार्यक्रम में भगवान कृष्ण और रुक्मिणी की मूर्तियों को गर्भगृह से निकाला गया. इन मूर्तियों को एक नाव में बिठाकर भक्तों के बीच ले जाया गया. भक्तों को दर्शन का मौका मिला.

इस्कॉन मंदिर परिसर में हरे राम, हरे कृष्ण के जयकारों के बीच भगवान की मूर्तियों को नौका विहार के लिए निकाला गया. भजन कीर्तन और पुष्प वर्षा के बीच भगवान नौका विहार के लिए निकले. इस्कॉन मंदिर द्वारा हर वर्ष गर्मियों के मौसम में नौका विहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह आयोजन उस पल को याद करने के लिए किया जाता है. जब भगवान कृष्ण और राधा अपने दोस्तों के साथ गर्मी के मौसम में नौका विहार के लिए निकलते थे.

भगवान आए भक्त के पास
मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान की विधिवत की आरती के बाद नौका विहार की शुरूआत की गई. उन्होंने कहा की साल में कुछ दिन ही ऐसे होते हैं जब भगवान को गर्भ गृह से बाहर लाया जाता है. इस दिन भक्त सीधे अपने भगवान के दर्शन कर पाते हैं. लोगों को मौका मिलता है की वह खुद इस नाव को चला सकें.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 21:45 IST

[ad_2]

Source link

x