झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,30 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, बिहार व छत्तीसगढ़ में भी था सक्रिय
रूपेश कुमार भगत/गुमला. बिहार के औरंगाबाद से बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य मरकस बाबा उर्फ सौरभ यादव को बिहार एसटीएफ, झारखंड पुलिस व एनआईए ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पटना में रखकर मरकस बाबा से पूछताछ कर रही है. मार्कस बाबा और सौरव यादव नेट पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण मामाजी संगठन के बारे में जानकारी दी है. जिस आधार पर सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही है. मरकस बाबा उर्फ सौरव माओवादी संगठन के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कामेटी का सदस्य है.
झारखंड सरकार ने उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं एनआईए के द्वारा भी उसके ऊपर 5 रुपये घोषित किया गया था. उसके जिम्मे बूढ़ापहाड़ की कमांड थी. 2022 में बूढ़ापहाड़ के कमांडर मिथिलेश मेहता की बिहार के गया इलाके से गिरफ्तारी के बाद 2022 में नया कमांडर बनाया था. उस पर झारखंड सरकार ने 25 लाख व एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था
मरकस बाबा उर्फ सौरभ मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और 2021 की शुरुआत से ही बूढ़ा पहाड़ इलाके में जमा हुआ था. इसके साथ ही कमांडर मिथिलेश मेहता और नवीन यादव का सहयोग कर रहा था. सुधाकरण के आत्मसमर्पण के बाद भी कुछ महीनों को लिए मरकस बूढ़ापहाड़ का इंचार्ज रह चुका था. बूढ़ा पहाड़ के कमांडर मिथिलेश मेहता को पुलिस में 2022 में बिहार के गया इलाके से गिरफ्तार किया था.जिसके बाद मामाजी सेंट्रल कमेटी के द्वारा मरकस बाबा और सौरव को बूढ़ा पहाड़ का चार्ज दिया गया था. उसके ऊपर में बिहार झारखंड में दर्जनों नक्सली मामले दर्ज है. गुमला जिला में भी मरकस बाबा उर्फ सौरभ के ऊपर 3 मामले दर्ज है. पुलिस मरकस बाबा और सौरभ की गिरफ्तारी को बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 20:21 IST