झारखंड बोर्ड परीक्षा में कैसे होते हैं पास, क्‍यों हो जाते हैं फेल, यहां समझें पूरा गुणा गणित – News18 हिंदी


JAC 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड आज 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. इस बार झारखंड बोर्ड दसवीं में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने अपनी किस्‍मत आजमाई है. पिछली साल झारखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 95% से अधिक परीक्षार्थी पास हुए थे. ऐसे में कुछ स्‍टूडेंटस को हर साल फेल का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताते हैं कि झारखंड बोर्ड में कितने नंबर पाने वाले पास हो जाते हैं और क्‍यों फेल हो जाते हैं?

कैसे दिए जाते हैं परीक्षा में नंबर
झारखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्‍यूनतम 33 फीसदी अंक पाना जरूरी है. ऐसे में दसवीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का 33 प्रतिशत अंक होना ही चाहिए. बता दें कि दसवीं की परीक्षा में कुल पांच विषय होते हैं. इन विषयों की अलग अलग परीक्षाएं होती हैं. परीक्षा में अंग्रेजी, हिन्‍दी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के पेपर देने होते हैं. प्रत्‍येक विषय के दो पेपर होते हैं. थ्‍योरी का पेपर 80 अंकों का होता है,वहीं 20 नंबर्स का प्रैक्‍टिकल होता है. ऐसे में एक पेपर कुल 100 अंकों का होता है, इसलिए प्रत्‍येक विषय में परीक्षार्थी को पास होने के लिए कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य है, जिनके नंबर्स 33 से कम रह जाते हैं. उन्‍हें फेल मान लिया जाता है.

किस पेपर में कितने सेक्‍शन
दसवीं बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर 80 अंकों का होता है. इसके पेपर में कुल चार सेक्‍शन होते हैं. ए, बी, सी, डी इसमें से ए और बी सेक्‍शन से 10-10 अंकों के प्रश्‍न पूछे जाते हैं, वहीं सी सेक्‍शन से 30 अंक और डी सेक्‍शन से 40 अंकों के प्रश्‍न पूछे जाते हैं. वहीं अंग्रेजी की बात करें, तो अंग्रेजी का पेपर भी चार सेक्‍शन में बंटा होता है. पहला और दूसरा सेक्‍शन 20-20 अंकों का होता है, वहीं सेक्‍शन सी में व्‍याकरण के सवाल होते हैं, जो 15 अंकों का होता है. इसी तरह टेक्‍स्‍टबुक सेक्‍शन से 45 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. विज्ञान के पेपर की बात करें, तो विज्ञान का पेपर कुल 80 अंकों का होता है. यह दो ग्रुप में होता है. ग्रुप ए से 53 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं वहीं ग्रुप बी में 26 अंक के सवाल आते हैं.

Tags: 10th Board result, Bihar Jharkhand News, Board Exam 2023, Jharkhand board result



Source link

x