झारखंड में बढ़ने लगा तापमान, आज 43 डिग्री तक जाने का अनुमान, इन जिलों में लोग रहें सावधान, दोपहर में न निकलें


रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में बीते 24 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज हुई. हालांकि, हीटवेव की वजह से तापमान भी बढ़ने लगा. सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री डाल्टनगंज, जबकि सबसे कम तापमान 25.6 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया. वहीं, शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज बारिश के कोई आसार नहीं हैं. यानी, लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन का असर फिलहाल राज्य में नहीं देखा जा रहा है. आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने वाली है. कुछ जिलों में तो हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले 15 दिनों से बारिश के कारण झारखंड में कई जिलों में तापमान जो कम हुआ था, अब हीटवेव के कारण फिर बढ़ने लगा है.

कैसा रहेगा आज का मौसम
आज के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है. जैसे देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा में तापमान बढ़ेगा. यहां पर लोगों को खासकर दोपहर के सुबह 11 से शाम 4:00 बजे के बीच न निकलने की चेतावनी दी गई है. निकले भी तो खुद को पूरी तरह ढक कर जाएं. अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी, बारिश की कोई संभावना नहीं है.

आज का संभावित तापमान
आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 40 व न्यूनतम 29 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा व पलामू में अधिकतम 43 व न्यूनतम 29 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 41 व न्यूनतम 28 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला व सिमडेगा में अधिकतम 39 व न्यूनतम 29 डिग्री तापमान रह सकता है.

Tags: Heatwave, Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news



Source link

x