टाटा मोटर्स की कारों पर फरवरी में 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर


Last Updated:

टाटा मोटर्स ने फरवरी में अपनी पेट्रोल-डीजल कारों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। अल्ट्रोज़ पेट्रोल रेसर पर सबसे ज्यादा छूट है। नेक्सॉन, हैरियर और सफारी पर भी आकर्षक ऑफर हैं।

टाटा की कार घर लाने का बेहतरीन मौका, फरवरी में कंपनी दे रही 1 लाख तक डिस्काउंट

टाटा फरवरी में जनवरी की तुलना में ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स ने फरवरी में 1 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर किया.
  • अल्ट्रोज़ पेट्रोल रेसर पर सबसे ज्यादा छूट है.
  • नेक्सॉन, हैरियर और सफारी पर भी आकर्षक ऑफर हैं.

नई दिल्ली. देश की सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में शुमार की जाने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने 85,000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ अपनी कारें सेल की थी. फरवरी में कंपनी ने सेल बूस्ट करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर किया है. कंपनी ने ये डिस्काउंट अपनी ICE पोर्टफोलियो यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों के लिए घोषित किया है.

फरवरी में मैक्सिमम छूट 1 लाख रुपये है, जो अल्ट्रोज़ पेट्रोल रेसर वैरिएंट पर लागू है. कन्ज्यूमर डिस्काउंट 85,000 रुपये है, जबकि एक्सचेंज/स्क्रैपेज 15,000 रुपये है. इसकी तुलना में, पंच पेट्रोल/सीएनजी वेरिएंट पर सबसे कम 25,000 रुपये की छूट (कन्ज्यूमर डिस्काउंट) मिलती है. पंच एसयूवी पर कोई एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर नहीं है. पंच (आईसीई + ईवी) वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है.

नेक्सॉन के पेट्रोल/सीएनजी और डीजल वेरिएंट पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसमें 35,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ शामिल है. मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर और सफारी 75,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. इसमें 50,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बेनेफिट शामिल है.

अल्ट्रोज़ के पेट्रोल/सीएनजी और डीजल वेरिएंट 35,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. इसमें 20,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बेनेफिट शामिल हैं. MY2025 अल्ट्रोज़ रेसर वैरिएंट पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है. टाटा पंच पेट्रोल/सीएनजी वेरिएंट कुल 25,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इसमें 10,000 रुपये का कन्ज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ शामिल है.

FY25 मॉडलों में, सबसे कम छूट 15,000 रुपये है, जो नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर लागू है. MY25 Nexon के साथ केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ उपलब्ध है. हैरियर और सफारी के सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये की कन्ज्यूमर डिस्काउंट और समान मूल्य का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ शामिल है.

homeauto

टाटा की कार घर लाने का बेहतरीन मौका, फरवरी में कंपनी दे रही 1 लाख तक डिस्काउंट



Source link

x