टाटा मोटर्स को लगा जोर का झटका! सब 4-मीटर सेगमेंट में पलट गया खेल, पिछड़ गई पंच-नेक्साॅन


नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी की पकड़ लगातार मजबूत बनी हुई है. जहां कंपनी हैचबैक सेगमेंट में लीडर बनी रही है, वहीं अब SUV सेगमेंट में भी वह शीर्ष पर पहुंच गई है. खासकर सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में, मारुति ने टाटा मोटर्स को पछाड़कर अपना दबदबा कायम कर लिया है.

Q3 2024 के आंकड़े बताते हैं कि मारुति ने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया है. पिछले कुछ समय से टाटा की पंच इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली SUV रही थी, जबकि नेक्सन की बिक्री में गिरावट देखी जा रही थी. दूसरी ओर, मारुति की ब्रेजा और फ्रोंक्स SUVs की डिमांड में तेजी आई है, जिसने उसे टाटा से आगे कर दिया है.

Q3 में दिखा मारुति का दबदबा
अगर Q3 2024 में मारुति की सब-4 मीटर SUV बिक्री को देखें, तो सितंबर 2024 में ब्रेजा की 15,322 यूनिट्स, फ्रोंक्स की 13,874 यूनिट्स और जिम्नी की 599 यूनिट्स बिकीं, जिससे कुल 29,795 यूनिट्स की बिक्री हुई. अगस्त 2024 में ब्रेजा की 19,190 यूनिट्स, फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट्स और जिम्नी की 592 यूनिट्स के साथ कुल 32,169 यूनिट्स बिकीं. जुलाई 2024 में ब्रेजा की 14,676 यूनिट्स, फ्रोंक्स की 10,925 यूनिट्स और जिम्नी की 2,429 यूनिट्स बिकीं, जिससे कुल 28,030 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस पूरी तिमाही में ब्रेजा की 49,188 यूनिट्स, फ्रोंक्स की 37,186 यूनिट्स और जिम्नी की 3,620 यूनिट्स बिककर कुल 89,994 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

टाटा की कारें रह गईं पीछे
टाटा मोटर्स के सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की बात करें तो सितंबर 2024 में पंच की 13,711 यूनिट्स और नेक्सन की 11,470 यूनिट्स बिकीं, जिससे कुल 25,181 यूनिट्स बिकीं. अगस्त 2024 में पंच की 16,121 यूनिट्स और नेक्सन की 12,289 यूनिट्स के साथ कुल 27,932 यूनिट्स बिकीं. जुलाई 2024 में पंच की 16,121 यूनिट्स और नेक्सन की 13,902 यूनिट्स बिकीं, जिससे कुल 30,023 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस तिमाही में टाटा की पंच की 45,475 यूनिट्स और नेक्सन की 37,661 यूनिट्स की कुल 83,136 यूनिट्स की बिक्री हुई.

इन आंकड़ों से साफ है कि मारुति की ब्रेजा और फ्रोंक्स की बढ़ती मांग ने उसे इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स से आगे कर दिया है.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki, Tata Motors



Source link

x