टीचर मम्मी की बेटी बनी टॉपर, गणित में 99, बाकी 4 विषयों में 98 नंबर, बगैर कोचिंग 10वीं में पाई सफलता
ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शायन्तिका मोदी ने 98.20 प्रतिशत प्राप्त कर कोडरमा जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. शायन्तिका आगे चलकर एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से लेकर आज तक उन्होंने कभी कोचिंग क्लासेस का सहारा नहीं लिया. सेल्फ स्टडी करते हुए वह शुरू से ही सभी कक्षाओं में टॉपर रही हैं.
लोकल 18 से विशेष बातचीत में बिशनपुर रोड निवासी शायन्तिका मोदी ने बताया कि गणित में उन्हें 99 अंक, इंग्लिश में 98, सोशल साइंस में 98, साइंस में 98, संस्कृत में 98 और वैकल्पिक विषय आईटी में 98 अंक प्राप्त हुए हैं. फिलहाल वह कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रही हैं. उनकी माता वीणा कुमारी खुद गणित की शिक्षिका है. गणित की पढ़ाई उन्होंने अपनी माता के मार्गदर्शन में किया. वहीं अन्य विषयों पर सेल्फ स्टडी के माध्यम से बेहतर अंक हासिल की है.
बच्चों की परवरिश के लिए बनीं शिक्षिका
शायन्तिका मोदी की मां वीणा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी जब 6 महीने की थी तभी उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया. उनके पिता पेशे से इंजीनियर थे और पूरा परिवार दिल्ली में रहता था. पिता के निधन के बाद सभी लोग वापस कोडरमा शिफ्ट हो गए. यहां गांधी स्कूल रोड निवासी शायन्तिका के नाना नन्हकू मोदी ने काफी साथ दिया. उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद 6 वर्ष के बेटे और 6 महीने की बेटी की बेहतर परवरिश की चिंता उन्हें सताने लगी. इसके बाद उन्होंने बीएड की डिग्री हासिल की और शुरुआत में एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करना शुरू किया. इसके बाद वह पिछले 12 वर्षों से डीएवी कोडरमा स्कूल में गणित की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
सेल्फ स्टडी से बेहतर हुई तैयारी
वीणा कुमारी ने बताया कि उनका बेटा रोहित राज आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है. बेटी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में भी शामिल होगी. उन्होंने बताया कि दसवीं बोर्ड की तैयारी के दौरान शायन्तिका तीन से चार घंटे एकाग्र होकर सेल्फ स्टडी करती थी. परीक्षा से पहले उसने पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ मॉक टेस्ट को भी हल किया था. परीक्षा की तैयारी से पहले कमियों पर जोर देते हुए उसे दुरुस्त किया गया और आज वह जिला टॉपर बनी है.
Tags: CBSE 10th Class Result, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:18 IST