टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इस तरह से जीतेगी, विश्व विजेता भारतीय प्लेयर ने बताया तरीका
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं। पहली बार BGT में पांच टेस्ट मैच होंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। वहीं टीम इंडिया पिछली चार बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत रही है, जिसमें से दो बार तो उसने ऑस्ट्रेलिया में ही जीत दर्ज करके तिरंगा लहराया है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं होगी। भारतीय टीम को घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीव स्वीप का सामना करना पड़ा। इससे टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पहुंचने के लिए तगड़ा झटका लगा है। अब वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल ने बड़ा बयान दिया है।
सेलेक्शन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने भरोसा जताया कि टीम इतनी अच्छी है कि वह इन झटकों से नहीं घबराएगी। पाटिल ने अपनी किताब ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ के विमोचन के दौरान कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ही खेलना है। उन्हें यह भूलना होगा कि पिछली बार वहां क्या हुआ था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में जो हुआ उसे भी भूलना होगा और आगे देखना होगा।
हार एक चेतावनी की तरह: संदीप पाटिल
उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने से पहले हमने सभी प्रैक्टिस मैच गंवा दिए थे। इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए। आपको पॉजिटिव सोचना होगा और उसी तरीके से खेलना होगा, तभी आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। अगर आप डिफेंसिव क्रिकेट खेलते हैं और जीतने के बारे में सोचते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सीरीज में यह हार एक चेतावनी की तरह थी। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब खेल रही है। कुछ महीने पहले उन्होंने टी20 विश्व कप जीता था। हमारी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, निश्चित रूप से वे वापसी करेंगे। उन्होंने इस हार से बहुत कुछ सीखा होगा।
न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने इस सीरीज से पहले भारत के खिलाफ सिर्फ दो ही टेस्ट मैच जीते थे और एक ही सीरीज में फिर लगातार तीन टेस्ट मैच जीत लिए। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं टीम इंडिया ने पहली बार तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने घर पर क्लीन स्वीप का दर्द झेला है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।
(Input: PTI)