टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा सीरीज जीतना, पुणे में बढ़ सकता है संकट

[ad_1]

SuryaKumar Yadav and sanju samson

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

India vs England: टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर अंग्रेजों ने पानी फेर दिया है। पहले दो मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीता था, लेकिन तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में भी टॉस जीता और अपनी पसंद के हिसाब से इस बार भी गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के सामने कोई बड़ा लक्ष्य भी नहीं था, इसके बाद भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी ​बुरी तरह से लड़खड़ा गई। अब चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाना है। लेकिन पुणे में जीत दर्ज कर पाना इतना आसान नहीं होगा। अभी तक के जो आंकड़े हैं, वो तो कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

पुणे में अब तक खेले गए हैं चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्टेडियम पर अभी तक केवल चार ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इसमें से दो मैच टीम इंडिया जीती है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार यहां पर साल 2012 में टी20 इंटरनेशनल मैच हुआ था। तब भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड ही थी। भारत ने इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था। लेकिन साल 2016 में जब यहां पर भारत और श्रीलंक के बीच मुकाबला हुआ तो वहां भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई। साल 2020 में फिर से भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ, उसे भारत ने 78 रन से जीता था, लेकिन साल 2023 में श्रीलंका की टीम ने भारत को 16 रन से हरा दिया। 

भारत के लिए बहुत लकी नहीं है पुणे क्रिकेट स्टेडियम 

पुणे के मैदान को भारत के लिए लकी तो नहीं कहा जा सकता। हालांकि जीत और हार का प्रतिशत 50 का है। इंग्लैंड से भारतीय टीम यहां पर एक मैच खेल चुकी है और उसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, ये उसके लिए फायदे की बात हो सकती है। ये भी ध्यान रखना होगा कि इंग्लैंड की टीम एक मैच में जीत का स्वाद चख चुकी है, ऐसे में टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। यानी टीम इंडिया के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होने वाली जैसी कि मानी जा रही है। 

भारतीय टीम ने गवां दिया सीरीज जीत का सुनहरा मौका 

टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका था कि तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाता और उसके बाद दो मैच बचे रहते, जिनके लिए अलग से रणनीति बनाई जाती। तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 171 रन बनाए थे। यानी भारत को जीत के लिए 172 रनों की दरकार थी। लेकिन टीम इंडिया इस मामूली लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और केवल 145 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 26 रन से अपने नाम कर वापसी कर ली है। अब चौथा मैच और भी ज्यादा अहम हो चुका है। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास

टीम इंडिया की स्पेशल रणनीति हुई फेल, आखिर किसने बनाया ये प्लान

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x