टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के पास दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका, साल 2013 में भी थे अहम मैंबर
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की करीब आठ साल बाद वापसी होने जा रही है। इससे पहले साल 2017 में इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। भारतीय टीम की बात की जाए तो साल 2013 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था। तब से लेकर अब तक टीम काफी बदल गई है। कई सारे खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, वहीं ऐसे भी हैं, जिन्होंने संन्यास का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। हालांकि तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साल 2013 की चैंपियन टीम में थे और इस बार भी उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। उनके पास दो बार इस खिताब को जीतने का मौका होगा।
20 फरवरी से शुरू होगा टीम इंडिया का मिशन चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला काफी अहम होगा, क्योंकि इसमें पाकिस्तान से आमना सामना होगा। ये मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम का तीसरा और आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। चैंपियंस ट्रॉफी एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें मुकाबले काफी कड़ाकेदार होते हैं, एक भी मैच हारे तो मामला फंस जाता है। टीम इंडिया ने अगर लीग चरण के आगे एंट्री की तो फिर उसे सेमीफाइनल और फाइनल भी खेलना का मौका मिल सकता है। हालांकि ये इतना आसान काम भी नहीं है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के पास दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका
इस बीच जो तीन खिलाड़ी साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल थे और इस बार भी उन्हें जगह दी गई है, वे हैं कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा। अभी तक भारत ने एक ही बार ये खिताब जीता है, लिहाजा इन दो खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे दो बार इस ट्रॉफी को भारत लाकर देश का नाम रोशन करें। बाकी जो टीम चुनी गई है, वे खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुउ नजर आएंगे। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि साल 2017 के बाद आईसीसी ने इसे रोक दिया था और अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन
अब जरा विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़ों पर एक नजर डालते है कि इनका प्रदर्शन अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 10 मैच खेलकर 481 रन बनाए हैं, जहां वे चार अर्धशतक और एक शतक लगाने में सफल रहे हैं। उनका औसत इस टूर्नामेंट में 53 के करीब का है, वहीं वे 83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। बात अगर विराट कोहली की करें तो वे अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर 529 रन बना चुके हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन शतक उनके नाम पर नहीं है। विराट कोहली का औसत 88 के करीब का है और वे 92 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। देखना होगा कि इस बार इन दोनों का प्रदर्शन कैसा रहता है।