टीम इंडिया ने 14 साल बाद किया ये चमत्कार, रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराया इतिहास

[ad_1]

jai shah and rohit sharma

Image Source : PTI
जय शाह और रोहित शर्मा

IND vs ENG ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चमत्कार कर दिया है। इंग्लैड का क्लीन स्वीप हो गया है और अंग्रेजों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड एक भी मैच में कहीं टिक नहीं पाया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बड़ा कमाल कर दिया है। इससे पहले जो काम एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में किया था, वही काम अब रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराया गया है। 

पहले टी20 सीरीज में करारी हार, इसके बाद वनडे में भी क्लीन स्वीप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत का ये दौरा कतई अच्छा नहीं रहा। पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी और इसके बाद वनडे सीरीज में तो 3-0 से हरा दिया। क्लीन स्वीप की बात तो अलग है, लेकिन खास मामला ये है कि इंग्लैंड की टीम एक भी मुकाबले में जीत तो दूर की बात है, लड़ती और भिड़ती भी नहीं दिखी। वनडे सीरीज के सभी तीन मैच करीब करीब एकतरफा रहे हैं। 

तीनों मैचों में इंग्लैंड को चटाई धूल 

सीरीज का पहला मैच जो नागपुर में खेला गया था, उसमें भारत को 4 विकेट से जीत मिली, इसके बाद कटक में खेला गया दूसरा मुकाबला भी भारत ने चार विकेट से ही अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी आई और इस बार 142 रनों की बड़ी जीत आई। यानी एक भी मुकाबला करीबी नहीं हो पाया। 

भारत ने 14 साल बाद अपने घर पर वनडे सीरीज में किया है इंग्लैंड का सूपड़ा साफ 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 1981 में पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलने के लिए आई थी, तब से लेकर अब तक जो भी सीरीज भारत में खेली गई है, केवल तीन ही बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने अंग्रेजों का सूपड़ा साफ किया था। पहली बार ये करिश्मा साल 2008 में हुआ था। तब पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सारे मैच हरा दिए थे। इसके बाद साल 2011 में फिर से पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। तब टीम की कमान एमएस धोनी के हाथ में थी। अब करीब 14 साल बाद फिर से इतिहास दोहराया गया है। यानी एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अंग्रेजों का भारत में वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है।

यह भी पढ़ें 

260 रनों की साझेदारी करके रिजवान-सलमान ने रचा महाकीर्तिमान, पहली बार देखने को मिला अनोखा करिश्मा

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ODI के इतिहास में पहली बार किया ऐसा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x