टी20 वर्ल्‍डकप : अफगानिस्‍तान की जीत की चकाचौंध में अनदेखा रहा वॉर्नर का ‘बड़ा’ रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ भी कर सकते हैं खास कमाल


नई दिल्‍ली. ‘जाइंट किलर’ अफगानिस्‍तान की ऑस्‍ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत ने टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप 1 की सुपर 8 की रेस को रोचक बना दिया है. इस जीत के साथ अफगान टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदारी को बरकरार रखा है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया की राह मुश्किल हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया टीम को अपने अगले मैच में आज ग्रास आइसलेट में टीम इंडिया का सामना करना है जबकि 25 जून को अफगानिस्‍तान का मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा.

ऑस्‍ट्रेलिया अगर भारतीय टीम से हारी और अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हरा दिया तो अफगान टीम अंतिम चार में जगह बना लेगी. ऑस्‍ट्रेलिया के भारत के खिलाफ और अफगानिस्‍तान के बांग्‍लादेश के खिलाफ जीतने पर टॉप की तीनों टीमों के 4-4 अंक होंगे और सेमीफाइनल में स्‍थान बनाने वाली दो टीमों का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा. वैसे, टीम इंडिया के अंतिम 4 में प्रवेश लगभग निश्चित है. भारत के मैच जीतने और अफगानिस्‍तान के बांग्‍लादेश से हारने की स्थिति में भारत को छोड़ अन्‍य तीनों टीमों के दो-दो अंक होंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का निर्णय फिर नेट रनरेट से होगा.

अफगानिस्‍तान-ऑस्‍ट्रेलिया (Australia vs Afghanistan) के रविवार के मैच में राशिद खान की टीम की जीत और पैट कमिंस की लगातार दूसरी हैट्रिक की चकाचौंध के बीच डेविड वॉर्नर का एक बड़ा रिकॉर्ड चर्चा में नहीं आ पाया. यह रिकॉर्ड बैटिंग या बॉलिंग का नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक कैच लेने का है. क्रिकेट में आमतौर पर बैटिंग-बॉलिंग के मुकाबले फील्डिंग को ज्‍यादा अहमियत नहीं मिलती लेकिन यह भी खेल का अहम पहलू है. किसी मैच में लपका गया बेहतरीन कैच या रनआउट भी कई बार मैच का नतीजा एक टीम से दूसरी टीम के पक्ष में कर देता है.

मैच में वॉर्नर  (David Warner)  ने अफगानिस्‍तान की पारी के दौरान स्‍टोइनिस की गेंद पर रहमनुल्‍लाह गुरबाज का कैच लपका और टी20 वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्‍डर बन गए. वॉर्नर का अपने 40वें मैच में यह 24वां कैच था. इसके साथ ही उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बतौर फील्‍डर 23 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. डिव‍िलियर्स ने बतौर फील्‍डर टी20 वर्ल्‍डकप के 30 मैचों में 23 कैच लपके थे.

कैचों की रेस में वॉर्नर की मैक्‍सवेल से टक्‍कर, रोहित चौथे स्‍थान पर 
सर्वाधिक कैचों की रेस में अब वॉर्नर को अपने ही देश के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) से टक्‍कर मिल रही है. रविवार के मैच में मैक्‍सवेल ने भी गुलबदीन नैब का कैच पकड़ा जो टी20 वर्ल्‍डकप में उनका 23वां कैच रहा. इस कैच के साथ ‘मैक्‍सी’ अब डिविलियर्स के 23 कैचों की बराबरी पर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया टीम के आने वाले मैचों में यह फैसला होगा कि वॉर्नर और मैक्‍सवेल के बीच के कैचों के इस मुकाबले में कौन ‘विनर’ बनता है. वॉर्नर का यह आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट है और इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्‍यास लेने का ऐलान कर चुके हैं.

भारत के खिलाफ मैच में वॉर्नर छू सकते हैं बड़ा ‘लैंडमार्क’
टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक कैच लेने वाले वॉर्नर, टीम इंडिया के खिलाफ मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वॉर्नर ने अब तक इस टूर्नामेंट के 40 मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए 978 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ मैच में 22 रन बनाते ही वे टी20 वर्ल्‍डकप में 1 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले चौथे बैटर बन जाएंगे. टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा व श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने ही एक हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं. वॉर्नर रिटायरमेंट से पहले यह उपलब्धि भी अपने नाम करने के लिए बेताब होंगे.

T20 WC 2024: मुश्किल पिचों का ‘संकटमोचक’, 2 बार रहा प्‍लेयर ऑफ द मैच, भारत को रहना होगा सतर्क

मैक्‍सवेल और मार्करम ने लपके हैं इस वर्ल्‍डकप में सर्वाध‍िक कैच

मौजूदा टी20 वर्ल्‍डकप की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के मैक्‍सवेल और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा कैच (7-7 कैच) लेने वाले फील्‍डर हैं जबकि इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूूक 6 कैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. नीदरलैंड्स के लोगान वान बीक, वेस्‍टइंडीज के जॉनसन चार्ल्‍स और रिकार्डो पावेल, अफगानिस्‍तान के गुलबदीन नैब व बांग्‍लादेश के तंजीम हसन साकिब ने अब तक 5-5 कैच लिए हैं और वे सूची में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं. नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

VIDEO: राशिद से फजलहक बोले -शटअप,अर्शदीप का जश्‍न और..T20 वर्ल्‍डकप 2024 के रोचक वाकये

नामीबिया के खिलाफ मैच में मैक्‍सवेल ने पकड़े थे 4 कैच
मैक्‍सवेल और मार्करम मौजूदा टी20 वर्ल्‍डकप के एक मैच में फील्‍डर के तौर पर 4-4 कैच ले चुके हैं. मार्करम ने 10 जून को बांग्‍लादेश के खिलाफ और मैक्‍सवेल ने 11 जून को नामीबिया के खिलाफ मैच में 4-4 कैच लपके थे. इन दोनों ने टी20 वर्ल्‍डकप 2010 के एक मैच में 4 कैच लेने के वेस्‍टइंडीज के डेरेल सैमी के रिकॉर्ड को बराबर किया था. वेस्‍टइंडीज में ही हुए इस वर्ल्‍डकप में सैमी ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 4 कैच पकड़े थे.

पहला टेस्‍ट शतक,स्‍कोर, कोचिंग..राइट और कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

क्‍या मैक्‍सवेल, मार्करम तोड़ेंगे एक एडिशन के सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड

मैक्‍सवेल और मार्करम के पास एक टी20 वर्ल्‍डकप में बतौर फील्‍डर सबसे अधिक कैच का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, दोनों ही टीमें सुपर 8 में हैं. टी20 वर्ल्‍डकप के किसी एडिशन में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के नाम पर है जिन्‍होंने 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में 9 कैच लिए थे. इन दोनों के पास शनाका के रिकॉर्ड की बराबरी या इससे तोड़ने का मौका है .ऑस्‍ट्रेलिया के माइकल हसी व डेविड वॉर्नर (2010) और स्‍कॉटलैंड के कैलम मैकल्‍योड व ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ (2021) आठ-आठ कैच ले चुके हैं.

Tags: AB De Villiers, Aiden Markram, Australia Cricket Team, David warner, Glenn Maxwell, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

x