टूटा महान गैरी सोबर्स का कीर्तिमान, IND vs AUS के बीच तीसरे टेस्ट में ही ये कप्तान निकला आगे


पैट कमिंस और रोहित शर्मा

Image Source : GETTY
पैट कमिंस और रोहित शर्मा

Pat Cummins Wicket As Test Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले मैच में उन्होंने पांच विकेट हॉल हासिल किया था। अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वह अभी तक चार विकेट हासिल कर चुके हैं।

पैट कमिंस ने किया कमाल

पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के तौर पर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कमिंस ने कप्तान के तौर पर 119 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। जबकि गैरी सोबर्स ने कप्तान के तौर पर 117 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। अब कमिंस से कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में सिर्फ दो ही खिलाड़ी आगे हैं। इनमें इमरान खान (187 विकेट) और रिची बेनॉड (138 विकेट) शामिल हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी: 

  • इमरान खान- 187 विकेट
  • रिची बेनॉड-138 विकेट
  • पैट कमिंस- 119 विकेट
  • गैरी सोबर्स-117 विकेट
  • डेनियल विटोरी- 116 विकेट

30 टेस्ट मैचों में कर चुके हैं कप्तानी 

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 18 में टीम ने जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 119 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 8 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। 

तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 445 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। भारत के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए हैं।  

यह भी पढ़ें: 

केएल राहुल ने कर ली एमएस धोनी की बराबरी, गाबा टेस्ट बचाने के लिए लगा दी जान

इस प्लेयर ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट, सीरीज के तीसरे मैच के बाद ले ली विदा

Latest Cricket News





Source link

x