टेस्ट क्रिकेट में दिखा अनोखा नजारा, एक ही टेस्ट में 6 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू, बना बड़ा कीर्तिमान
Boxing Day Test Match: टेस्ट क्रिकेट में 26 दिसंबर 2024 की तारीख सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई। आज का दिन क्रिकेट के लिहाज से बेहद खास रहा, जहां एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, एक ही दिन में 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों का आगाज हुआ। क्रिसमिस यानी 25 दिसंबर के एक दिन बाद खेला जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग टेस्ट मैच कहा जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ जबकि सेंचुरियन में मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट की शुरुआत हुई। इन दोनों ही मैचों में 2 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू देखने को मिला।
बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) टेस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कोंस्टास ने 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का साथ ही इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा भी किया। इसके अलावा साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30 साल के कॉर्बिन बॉश का टेस्ट डेब्यू हुआ। कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर बड़ा कीर्तिमान रचा। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए।
1 ही मैच में 6 खिलाड़ियों को मिली टेस्ट कैप
इन दो टेस्ट मैचों के अलावा जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट का बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आगाज हुआ। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों का एक साथ डेब्यू हुआ। जिम्बाब्वे की ओर से प्लेइंग इलेवन में 3 नए चेहरों को मौका दिया गया जबकि अफगानिस्तान ने भी 3 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। इस तरह एक ही टेस्ट मैच में 6 खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हुआ जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है।
अफगानिस्तान की ओर से सेदिकुल्लाह अटल, एएम गजनफर और अजमतुल्लाह उमरजई को टेस्ट कैप सौंपी गई जबकि जिम्बाब्वे ने सैम करन के बड़े भाई बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू और न्यूमैन न्याम्हुरी को पहली बार टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान बेन करन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ने का कमाल कर दिया।