टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे T20 में मचा रहे गदर, अब खेली एक और तूफानी पारी


ajinkya rahane- India TV Hindi

Image Source : GETTY
टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे T20 में मचा रहे गदर

अजिंक्य रहाणे भले ही इस वक्त टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन वे टेस्ट के बल्लेबाज ही माने जाते रहे हैं। हालांकि इस वक्त रहाणे टी20 में भी अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं। रहाणे इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और करीब करीब हर मुकाबले में अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। विदर्भ के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। 

रहाणे ने केवल 45 बॉल पर जड़ दिए 84 रन, 10 चौके और तीन छक्के लगाए

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने विदर्भ के खिलाफ 45 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन आसमानी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट करीब 186 का रहा। इस बीच उनकी जोड़ी पृथ्वी शॉ के साथ जमी, जिन्होंने 26 बॉल पर 49 रनों की आकर्षक पारी खेली। हालांकि वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। विदर्भ की ओर से दिए गए 222 रनों के टारगेट को मुंबई ने चार गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।

लगातार टी20 में शानदार खेल दिखा रहे हैं रहाणे 

ऐसा नहीं है कि अजिंक्य रहाणे ने केवल इसी मैच में अपने बल्ले की धमक दिखाई हो। इससे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ रहाणे ने 53 बॉल पर 95 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था। हालां​कि सर्विसेज के खिलाफ वे केवल 22 रन ही बना सके। लेकिन इससे भी पहले उन्होंने केरल के खिलाफ 35 बॉल पर 68 रन बनाए थे। इससे पहला चलता है कि रहाणे इस वक्त टेस्ट कम और टी20 के बल्लेबाज ज्यादा बन गए हैं। टीम इंडिया के लिए वे खेलेंगे या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन कुछ ही वक्त बाद उनका जलवा आईपीएल में जरूर दिखाई देगा। 

आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए खेलेंगे रहाणे 

आईपीएल 2025 के लिए उन्हें केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है। वे डेढ़ करोड़ के ​बेस प्राइज पर नीलामी में आए थे, इसी कीमत पर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया। इससे पहले वे दो साल वे सीएसके के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2024 से लेकर अब तक अब तक केवल 2022 में ही ऐसा हुआ कि वे आईपीएल नहीं खेल पाए, बाकी हर साल उनका जलवा वहां भी दिखाई देता है। अब देखना ये होगा कि जो फार्म रहाणे का इस वक्त चल रहा है, क्या वो आईपीएल तक जारी रह पाएगा। 

यह भी पढ़ें 

स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का सूपड़ा किया साफ

बाबर आजम और रसातल में गए, अब आईसीसी रैंकिंग में अपने ही साथी ने पछाड़ा

Latest Cricket News





Source link

x