टैक्सपेयर्स का जोश हाई, टूटा ITR भरने का रिकार्ड, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- थैंक्स
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
11 जुलाई तक इस बार 2 करोड़ आईटीआर भरी गई हैं.
पिछली बार इतनी आईटीआर 20 जुलाई तक दाखिल हुईं थी.
15 दिन में ही 1 करोड़ लोग रिटर्न भर चुके हैं.
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने (ITR Filing) को लेकर इस बार टैक्सपेयर्स में अच्छा-खासा उत्साह देखा जा रहा है. यही कारण है कि देश में 11 जुलाई तक ही 2 करोड़ लोगों ने अपनी आईटीआर (ITR) फाइल कर दी थी. पिछली साल 20 जुलाई तक 2 करोड़ रिटर्न दाखिल हुई थीं. इस इस बार टैक्सपेयर्स के हाई जोश के कारण इस उपलब्धि को 9 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है और साथ ही रिटर्न दाखिल करने वालों का धन्यवाद भी किया है. 31 जुलाई 2023 आईटीआर भरने की आखिरी तारीख (ITR Last Date) है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अभी (11 जुलाई) तक कुल 2 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल हो चुकी है. पिछले साल 2 करोड़ आईटीआर 20 जुलाई 2022 तक फाइल हो पाए थे. टैक्सपेयर्स ने हमें 9 दिन पहले इस 2 करोड़ के मील के पत्थर को छूने में मदद की है. हम टैक्सपेयर्स के प्रयासों की सराहना करते हैं.”
We are happy to inform that over 2 crore Income Tax Returns (ITRs) for AY 2023-24 have already been filed till 11th of July this year as compared to 2 crore ITRs filed till 20th of July last year.
Our taxpayers have helped us reach the 2 crore milestone 9 days early this year,… pic.twitter.com/ZlOAKeJpWR
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 11, 2023
.
Tags: Business news in hindi, Income tax, ITR, ITR filing
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 17:38 IST
[ad_2]
Source link