टॉस जीतने के बाद… सूर्या ने बताया कोलकाता में क्यों सिर्फ एक तेज गेंदबाज को दिया मौका, जीत के बाद सीक्रेट प्लान से उठाया पर्दा


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर सराहना की. उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ एक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खिलाया था. मैच के बा…और पढ़ें

टॉस जीतने के बाद... सूर्या ने बताया क्यों सिर्फ एक तेज गेंदबाज को दिया मौका

सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद उठाया राज से पर्दा.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है. गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की 69 रन की पारी के दम पर भारत ने 43 गेंद बाकी रहते कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच को 7 विकेट अपने नाम कर लिया. मैच जीतने के बाद सूर्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टॉस जीतने के बाद भारत की एनर्जी ने मैच में लय तय कर दी.उन्होंने कहा कि हमें बहुत फ्रीडम दी गई है. हम थोड़ा अलग खेलना चाहते थे.

मिस्ट्री स्पिनर’ वरूण चक्रवर्ती (23/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से भारत ने बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. भारत ने अभिषेक के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.

IND vs ENG 1st T20 Highlights: ईडन गार्डंस में अभिषेक का तूफान… 20 गेंदों पर फिफ्टी, 43 गेंद बाकी रहते जीता भारत, भारत 12.5 ओवर के बाद 133/3

पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ… मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा, युवा ओपनर ने गंभीर सूर्या के लिए दिल खोलकर रख दिया

‘हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं’
सूर्यकुमार यादव ने मैच बाद कहा, ‘ हमें बहुत स्वतंत्रता दी गई है, हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं. गेंदबाजों ने योजना बनाई, उसे क्रियान्वित किया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था. हार्दिक पर नई गेंद फेंकने की जिम्मेदारी थी, ताकि अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए जगह मिल सके. वरुण चक्रवर्ती की तैयारी अच्छी है और अर्शदीप अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं.’

ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में आक्रामक खेल दिखाना चाहती है इंग्लैंड
दूसरी ओर ओर हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में ‘आक्रामक’ बनना चाहती है जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजी की अति-आक्रामक बैजबॉल शैली शुरू की थी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.

homecricket

टॉस जीतने के बाद… सूर्या ने बताया क्यों सिर्फ एक तेज गेंदबाज को दिया मौका



Source link

x