ट्रक को रुकवाया, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा, अफसरों के उड़े होश
मुजफ्फरनगर. इलाके में हुई लाखों की बड़ी चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस को एक मुखबिर की सूचना से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक को चेकिंग में रोका और ड्राइवर से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया. इसी ड्राइवर और उसके साथियों ने चोरी को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित मीरापुर थाना क्षेत्र में बीती 16 दिसंबर की देर रात्रि एक ट्रक से आईटीसी सिगरेट कंपनी का लाखों का माल उस समय चोरी हो गया था; जब बिजनौर बाईपास पर ट्रक साइड में लगाकर ड्राइवर-कंडक्टर खाना खाने के लिए होटल पर गए थे. इस दौरान बदमाशों ने ट्रक के पास कैंटर लगाकर माल चोरी कर लिया था.
इस मामले में पुलिस ने उस वक्त मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी थी. इसके चलते मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहसूमा मेरठ रोड से इस गैंग के मुख्य सरगना नरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 28 लाख रुपये की 17 कॉटन सिगरेट और चोरी की सिगरेट मार्केट में बेचने के 50 लाख 70000 रुपए भी बरामद किए है.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ में जाने से पहले ये जान लें, हर श्रद्धालु को पता हो ये बात वरना…
गैंग का सरगना हुआ अरेस्ट, 28 लाख कीमत की सिगरेट बरामद
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर में 16/17 दिसंबर की मध्य रात्रि को आईटीसी सिगरेट ले जा रही एक गाड़ी में चोरी हुई थी. इसमें तकरीबन 126 कार्टन सिगरेट चोरी हो गए थे. इस घटना का सही अनावरण करते हुए थाना मीरापुर पुलिस ने एक व्यक्ति जो इस गैंग का सरगना है नरेंद्र पाल उसको अरेस्ट किया है. उसके पास से 17 कार्टन सिगरेट बरामद हुई है जिसकी कीमत तकरीबन 28 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश
60 लाख की सिगरेट बेच दी थी
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जो कार्टन सिगरेट उसने तकरीबन 60 लाख रुपए में खुले में बाजार में बेच दी थी. उसकी एवज में मिले उसके पैसों को बरामद किया गया है. इसमें 50 लाख 70000 रुपए पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. इसके अलावा जो आईसर कैंटर गाड़ी वो इन चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल करता था; वह भी बरामद हुई है. पूछताछ में ये पता चला है कि उसके साथ बिल्लू नाम का एक व्यक्ति था जो अपने साथ कुछ और सहअभियुक्तों को साथ लेकर आया था. उनके तलाश में कंटीन्यूअस काम किया जा रहा है.
पुलिस टीम को मिला 1 लाख 51 हजार का इनाम
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी करते हुए बाकी जो रकम है जो बेचने पर इनको मिली थी वह भी बरामद कर ली जाएगी. इस वारदात में जो टोटल गाड़ी थी उसमें तो बहुत भारी मात्रा में सामान था. उसमें से 95 लाख रुपये की सिगरेट थी. ये 126 कार्टन हैं वह यह चुरा पाए. एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में जिस प्रकार से थाना मीरापुर की टीम ने काम किया है; उसे ट्रांसपोर्ट मालिक हरनेक सिंह ने 1,51,000 रुपये का नकद इनाम दिया है. इसके अलावा मेरी तरफ से ₹25000 का ऑफिशियल रिवॉर्ड भी पुलिस टीम को दिया गया है.
Tags: Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News Today, Muzaffarnagar Police
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 02:01 IST