ट्रक वाले को डंडा लेकर हड़काने आया पुलिसवाला, लेकिन गाड़ी में बैठा था ‘कालू डॉन’, ड्राइवर ने यूं भगाया!



Policeman threatened police hooliganism clash with police on road illegal extortion by police 2024 12 657e8fd41267085f1d23c3f0db99f13c ट्रक वाले को डंडा लेकर हड़काने आया पुलिसवाला, लेकिन गाड़ी में बैठा था 'कालू डॉन', ड्राइवर ने यूं भगाया!

पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना है. अपराधियों पर नकेल कसते हुए समाज में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो पुलिस की गलत छवि दिखलाते हैं. इनमें से किसी वीडियो में पुलिस वाला आम जनता की बेवजह पिटाई करता हुआ दिख जाता है, तो किसी वीडियो में गाड़ियों से अवैध वसूली करता नजर आता है. कई बार दारू के नशे में भी पुलिसवाले लुढ़कते-गिरते दिख जाते हैं. वहीं, किसी वीडियो में वे खुद को सरकार समझने की गलती कर बैठते हैं. लेकिन हर बार लोग उनसे डरते नहीं हैं. कुछ लोग मुंहतोड़ जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक पुलिस वाला रॉन्ग साइड से ट्रक के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर देता है. ट्रक को देखकर तमतमाता हुआ वो डंडा लेकर उसे मारने उतर जाता है. लेकिन ट्रक ड्राइवर उसे उल्टे धमकाकर भगा देता है. गाड़ी के अंदर कंडक्टर के रुप में ‘कालू डॉन’ भी मौजूद था.

कालू डॉन नाम के इस कंडक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लेन की सड़क है. एक तरफ जाम लगा हुआ है. दूसरी ओर से ट्रक गुजर रहा होता है. तभी पुलिस की गाड़ी उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है. ट्रक वाले को उसने रुकने का इशारा भी किया, लेकिन ट्रक आगे बढ़ जाता है. ऐसे में गाड़ी चला रहा पुलिस वाला तुरंत डंडा लेकर ट्रक वाले को मारने के लिए उतर जाता है. वो ट्रक वाले से कहता है कि जब मैं तूझे इशारा किया रुकने का तो रुका क्यों नहीं? मुझे निकल जाने देता. वो डंडे से ट्रक वाले को मारने की धमकी भी देता है. लेकिन ट्रक वाला भी पीछे नहीं हटता. ट्रक ड्राइवर कहता है कि तुम्हारे पास लकड़ी का डंडा है, लेकिन मेरे पास लोहे का डंडा पड़ा है. पुलिसवाला कहता है कि लोहे की पड़ी है, कर दूंगा सही. तब भी ट्रक ड्राइवर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कहता है कि मेरे पास लोहे पड़ी है. ड्राइवर की बातें सुनकर पुलिस वाला वहां से चला जाता है.





Source link

x