ट्रिपलिंग बनी काल; स्कूटी-बाइक में भीषण एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, छात्रा रिम्स रेफर



3046235 HYP 0 FEATUREVideoshot 20230608 175627 ट्रिपलिंग बनी काल; स्कूटी-बाइक में भीषण एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, छात्रा रिम्स रेफर

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: पामगढ़ मुख्य मार्ग में भदरा के पास ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की स्कूटी एक बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 3 युवक और स्कूटी सवार छात्रा जमीन पर दूर-दूर तक फेंका गए. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.

घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रेफर कर दिया गया. घायल दो युवकों का उपचार केंद्र में जारी है. पामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मुड़पार (ब) निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी.

वह भदरा पहुंची थी कि सामने से कुटरा निवासी तीन युवक जिसमें सागर कश्यप (20), बजना कश्यप (20) और चंद्रमणि कश्यप (22) बाइक से पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे. तभी दोनों गाड़ियों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

बाइक चालक की हो गई मौत
आगे बताया कि बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य दो युवक घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. साथ ही रोड पर लगे भीड़ जाम को हटवाया गया. सुचारू रूप से यातायात चालू करवाया गया.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Road accident



Source link

x