ट्रेन के पहियों में रबड़ क्यों नहीं लगा होता? जानिए क्या है इसके पीछे का विज्ञान



<p>सड़क पर दौड़ने वाली हर चीज के पहिए में आपको रबड़ दिखेगा. चाहे वो कार हो, बाइक हो, बस हो या फिर ट्रक. यहां तक कि प्लेन के पहियों में भी रबड़ होता है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर हर वाहन के पहिए रबड़ के होते हैं तो फिर ट्रेन में ऐसा क्या है कि उसके पहिए लोहे के होते हैं. इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि अगर ट्रेन के पहिये में रबड़ लगा दिया जाए तो क्या होगा.</p>
<p><strong>ट्रेन के पहिए रबड़ के क्यों नहीं होते?</strong></p>
<p>इस सवाल का जवाब फ्रिक्शन में छिपा है. दरअसल, ट्रेन अन्य वाहनों के मुकाबले लंबी दूरी का सफर करते हैं. इसके साथ ही इनकी गति बहुत तेज होती है. यही वजह है कि ट्रेन के पहिए धातु के बने होते हैं. दरअसल, अगर ट्रेन के पहियों में रबड़ लगा दिया जाए तो ये ज्यादा फ्रिक्शन पैदा करेंगे.&nbsp;</p>
<p>इससे होगा ये कि ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाएगी. इसके अलावा अगर ट्रेन के पहियों में रबड़ लगा दिया जाए तो वो जल्दी-जल्दी घिस जाएंगे और फिर उन्हें बदलना होगा. ट्रेन इतनी विशाल और भारी होती है कि उसके पहिए इस तरह से जल्दी-जल्दी बदलना लगभग नामुमकिन होगा. यही वजह है कि ट्रेन के पहिए रबड़ के नहीं होते.</p>
<p><strong>लोगों ने इस पर क्या जवाब दिया</strong></p>
<p>इस सवाल का जवाब कोरा पर बहुत से लोगों ने दिया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर ट्रेन के पहियों में रबड़ लगा दिया जाएगा तो लो चलने के लिए अधिक बल का प्रयोग करेंगी. इससे ईंधन की खपत बढ़ जाएगी. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप ट्रेन के पहियों में रबड़ का इस्तेमाल करेंगे तो वो पटरियों पर सही से काम नहीं करेंगी. इसके अलावा ज्यादा भार की वजह से रबड़ के पहिए फट भी सकते हैं. इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यही वजह है कि ट्रेन के पहियों में रबड़ का इस्तेमाल नहीं होता.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/which-country-people-go-to-haj-the-most-and-who-prepares-the-haj-quota-saudi-arab-2723231">हज पर सबसे ज्यादा किस देश के लोग जाते हैं और कौन करता है हज का कोटा तैयार?</a></strong></p>



Source link

x