ट्रेन से उतरा शख्स, पूछा तो बोला- मैं शरीफ हूं, मेरे पास कुछ नहीं, थोड़ी देर बाद भागती आई पुलिस

[ad_1]

अमित जायसवाल, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर है. यहां पुलिस ने एक शातिर स्मगलर को गिरफ्तार किया है. यह शख्स बिहार से करीब 4 किलो चरस लेकर ट्रेन से आ रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर सूरजकुंड से पकड़ लिया. आरोपी के पास से करीब 4 किलो चरसम मिलि है. इस चरस की बाजार में कीमत 19 लाख रुपये है. आरोपी ये चरस बिहार से लाकर इंदौर में खपाता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से अभी और पूछताछ की जानी है. वह पहले भी एक केस में दस साल की जेल काट रहा है.

खंडवा के सिटी एसपी अरविंद तोमर ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक शख्स के पास करीब 4 किलो मादक पदार्थ है. वह उसे लेकर ट्रेन से आ रहा है. ये सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत सीनियर अफसरों को इसकी सूचना दी. उसके बाद थाना प्रभारी ने स्टेशन और उसके पास पुलिस की टीम तैनात कर दी. इस बीच पुलिस को ट्रेन से उतरे एक शख्स पर शंका हुई. वह शख्स ट्रेन से उतरकर पीछे से रास्ते जाने लगा. ताकि, पुलिस की नजर से बच सके. पुलिस ने उसका पीछा किया, घेराबंदी की और उसे सूरजकुंड क्षेत्र से पकड़ लिया. स्मगलर की पहचान समीरुद्दीन के रूप में हुई है. वह इंदौर का रहने वाला है.

इस तरह यहां खपाता था ड्रग्स
तोमर ने बताया कि शुरुआत पूछताछ में वह पुलिस को भ्रम में डालता रहा, लेकिन जैसे ही जरा सी सख्ती की तो उसने सारा राज उगल दिया. आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप बिहार से लाता है और इंदौर में बेचता है. उसने बचने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है. वह चरस को बड़ी मात्रा इकट्ठा किसी को नहीं बेचता. वह इस चरस की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मांगने वालों को देता था. आरोपी ने यह भी बताया है कि वह इस माल को चंदन नगर के आसपास और बड़वाली चौकी के आसपास के इलाकों में बेचता था.

पुलिस को मिली इतनी चरस
पुलिस ने बताया कि आरोपी समीरुद्दीन के पास से 3 किलो 700 ग्राम चरस जब्त की गई है. इसकी बाजार में कीमत 19 लाख रुपये आंकी गई है. यह भी पता चला है कि आोरपी मूल रूप से रक्सौल का रहने वाला है. उसे गांजा बेचने के जुर्म में दस साल कैद और 2 लाख रुपये जुर्माना लग चुका है. वह 9 साल जेल में रहा और अब जमानत पर चल रहा था. उसके जेल जाने की बात को पुलिस जांच रही है.

Tags: Bhopal news, Khandwa news, Mp news

[ad_2]

Source link

x