ट्रैफिक, मेट्रो, पब, पार्टी, शराब… दिल्ली-NCR में नए साल के जश्न के सारे नियम यहां पढ़ लें



नई दिल्‍ली :

देश भर में आज शाम से नए साल का जश्‍न शुरू हो जाएगा. लोगों ने उत्‍साह से नववर्ष का स्‍वागत करने के लिए जबरदस्‍त प्‍लानिंग की है तो पब और रेस्‍टोरेंट भी नए साल के स्‍वागत को शानदार बनाने के लिए कमर कस चुके हैं. दिल्‍ली-एनसीआर में भी नववर्ष को लेकर हर तरफ उत्‍साह है. हालांकि दिल्‍ली-एनसीआर में नए साल का जश्‍न मनाने के लिए निकलने से पहले आपको पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, मेट्रो और बसों से जुड़ी एडवायजरी और अपडेट तक हर बात जान लेनी चाहिए, जिससे नववर्ष के स्‍वागत में कोई खलल न पड़े. 

कनॉट प्लेस क्षेत्र में आज रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा. उन्‍होंने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

ये है दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

  1. पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  2. वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  3. गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.
  4. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा.
  5. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और वाहन चालकों, दोनों के लिए यातायात नियमन की इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक व्यवस्था की गई है.
  6. पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से मोड़ा जा सकता है.

नोएडा में यह रहेगी ट्रैफिक व्‍यवस्‍था 

नोएडा में आज शाम को नए साल का जश्‍न मनाने के लिए निकलें तो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को जरूर देख लें. नोएडा पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था और डायवर्जन किया जाएगा. 

  1. नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर तीन बजे से डायवर्जन लागू होगा. यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा. 
  2. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट को बंद रखा जाएगा. इन कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. इसी प्रकार रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गंतव्य को जा सकेंगे. 
  3. एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा निकट हल्दीराम चौराहे से चाइना कट की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जीआईपी और गार्डन गैलेरिया सेक्टर-37 की ओर से आकर जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन खड़ा किए जा सकेंगे.  जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान, प्रवर्तन, टो-ईंग की कार्रवाई की जाएगी. 
  4. वाहन चालक लॉजिक्स मॉल पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर खड़ा कर सकेंगे. मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर 31/25 चौक की ओर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. 
  5. एडवांट नेविस बिजनेस पार्क में स्थित पार्किंग में वाहन चालक वाहन खड़ा कर जा सकेंगे. एडवांट नेविस बिजनेस पार्क के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालक किसान चौक के आस-पास स्थित मॉल के अंदर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे. नोएडा से किसान चौक होते हुए गाजियाबाद जाने वाला यातायात माॅडल टाउन या छिजारसी मार्ग का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा. नोएडा से किसान चौक ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोल चक्कर से दाहिने होकर सोरखा बिसरख हनुमान मंदिर की ओर होते हुए गंतव्य को जा सकेगा.
  6. तिलपता से किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात, डी पार्क चौकी से चौगानपुर गोल चक्कर होते हुए गंतव्य को जा सकेगा. गाजियाबाद से नोएडा की ओर आने वाला यातायात शाहबेरी व ताज हाईवे की ओर से न होकर छिजारसी या मॉडल टाउन सेक्टर-62 से होकर गंतव्य को जा सकेगा. ग्रेटर नोएडा से किसान चौक पर्थला की ओर जाने वाला यातायात बिसरख हनुमान मंदिर से बाएं होकर सोरखा पर्थला होते हुए गंतव्य को जा सकेगा. जगत फार्म परी चौक और अंसल मॉल के पास जगत फार्म मार्केट में आने वाले वाहन चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे.
  7. वाहन चालक परी चौक के आसपास स्थित अंसल/वेनिस मॉल के अंदर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे. अंसल मॉल में आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग कर जा सकेंगे. परी चौक पर यातायात दबाव अधिक होने पर अल्फा गोल चक्कर एवं पी-03 गोल चक्कर से यातायात डायवर्ट किया जाएगा.

दिल्‍ली में आज 20 हजार जवानों की तैनाती 

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी गई है. 

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कहा, ‘‘जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड तथा तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी. वहां चार एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएगी.”

पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, जेल वैन दो, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे. 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा. 

बसों और मेट्रो में सफर करने वाले भी दें ध्‍यान 

पुलिस के अनुसार, आज शाम सात बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा.  वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को आज रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि राजीव चौक स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद से राजीव चौक स्टेशन के लिए डीएमआरसी के मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से क्यूआर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.  

आज एक घंटे ज्‍यादा खुलेगी शराब की दुकानें 

गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें नए साल की पूर्व संध्या पर एक अतिरिक्त घंटे तक खुली रहेंगी. 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया, “कई लोग नए साल के जश्न के दौरान पार्टियों का आयोजन करते हैं, खासकर जहां शराब परोसी जाती है, हमारा विभाग 1,100 रुपये में एक दिन का लाइसेंस जारी कर रहा है. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और शराब की सुरक्षित और कानूनी खपत सुनिश्चित करती है.”

उत्पाद शुल्क अधिकारी ने कहा कि पार्टियों के लिए लाइसेंस स्थान के आधार पर भिन्न होते हैं, निजी स्‍थानों पर पार्टियों के लिए प्रति लाइसेंस 4,000 रुपये की आवश्यकता होती है, जबकि वाणिज्यिक स्थानों (रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल) के लिए प्रति लाइसेंस 11,000 रुपये की आवश्यकता होती है. 




Source link

x