डल और बूढ़ी नजर आने लगी त्वचा, देसी घी को करें स्किनकेयर में शामिल, जानें विंटर में चेहरे से कैसे हटाएं फाइनलाइन्स
How to use Ghee for wrinkle free skin: विंटर में घी खाना हेल्दी माना जाता है. यह शरीर में गुड फैट को बढ़ाता है और शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है. सेहत के साथ यह स्किन के लिए भी किसी दवा से कम नहीं है. दरअसल, इसमें मौजूद गुड फैट त्वचा को गहराई तक नमी और पोषण देता है और स्किन टाइट करने के साथ-साथ झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है. नियमित रूप से चेहरे पर घी लगाने से त्वचा कोमल और चमकदार बनती है. विंटर में अगर ड्राइनेस की वजह से झुर्रियां नजर आने लगी है तो आप घी का इस्तेमाल स्किन केयर में शामिल करें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें.
विंटर में घी को इस तरह करें स्किन केयर में शामिल-
घी और शहद: स्किन के लिए घी और शहद का मिश्रण बेहद फायदेमंद है. एक चम्मच घी में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और झुर्रियों को कम करता है.
घी और बेसन: एक चम्मच बेसन में दो चम्मच घी और थोड़ा सा दूध मिलाएं और पेस्ट बनाएं. अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद धो लें. यह त्वचा की क्लीन करने के साथ मुलायम और रिंकल फ्री बनाएगा.
घी और मुल्तानी मिट्टी: एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच घी और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. यह त्वचा को टाइट और ग्लोइंग बनाएगा.
इसे भी पढ़ें:विंटर पूरी तरह आने से पहले शुरू कर दें शहद का ये फेस मास्क लगाना, दूर होगी ड्राई स्किन की समस्या
घी और एलोवेरा जेल: एक चम्मच घी में ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और झुर्रियों को कम करने का काम करता है. इन सभी तरीकों से त्वचा को पोषण मिलता है और बेहतर परिणाम दिखता है.
Tags: Glowing Skin, Lifestyle, Skin care, Tips for glowing skin
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 24:13 IST