डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं कच्चा केला, पेट की अच्छे से करेगा सफाई, 5 फायदे देख रह जाएंगे हैरान
हाइलाइट्स
कच्चे केले के सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.
ग्रीन बनाना के सेवन से वजन कंट्रोल होता है.
Green banana Benefits: केला सेहत के लिव बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. केला एनर्जी बूस्टर का काम करता है. इसके सेवन से बॉडी को ऊर्जा मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरा केला यानी कच्चा केला भी सेहत के लिए लाभकारी होता है. कच्चा केला में फाइबर, कॉपर, विटामिन सी, विटामिन B6, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. आइए आज हम आपको कच्चा केला खाने के फायदे बताते हैं.
1.पाचनतंत्र को मजबूत करे: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, कच्चे केले के सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. इसमें फाइबर पाया जाता है जो खाना पचाने के लिए फायदेमंद है. इसके सेवन से पेट अच्छे से साफ होता है. हालांकि इसके ज्यादा सेवन से ब्लोटिंग की समस्या होती है.
2. ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद: कच्चे केले का सेवन ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद होता है. इसके सेवन से ब्लड कंट्रोल होता है. कच्चे केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्ट भी कम होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फायदेमंद है.
इसे भी पढ़ें- गर्मी की चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना हो रहा मुश्किल, फिर कैसे होगी विटामिन D की भरपाई? खाएं ये 5 सुपरफूड
3. ब्लड प्रेशर के लिए फायदेमंद: कच्चे केले में पोटैशियम अधिक मात्रा में मौजूद होता है. यह ब्लड प्रेशर को कम करने में मदगार है. यह हार्ट कंडीशंस से बचाव करने में भी बेनेफिशियल साबित हो सकता है. ब्लड प्रेशर के मरीजों को कच्चे केले का सेवन करना चाहिए.
4. मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे: हरे केले में जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और मिनरल मौजूद होते हैं. यह फैट को एनर्जी में बदलने में मददगार है. इससे बॉडी का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. यह हमारे बालों और स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है.
इसे भी पढ़ें- गर्मियों का सुपरस्टार फल है आड़ू, स्किन और हार्ट को बनाए हेल्दी, रोजाना सेवन के होते हैं कई फायदे
5. वजन को कंट्रोल करे: कच्चे केले को डाइट में शामिल करने से ज्यादा भूख नहीं लगती है. इससे पेट पेट भरा महसूस होता है. यह वजन कंट्रोल करने के लिए बेहद फायदेमंद है.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 01:40 IST