डीयू में पीएचडी में दाखिले के लिए देना होगा सीयूईटी



<div id=":1t5" class="Ar Au Ao">
<div id=":1v1" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":25r" aria-controls=":25r">
<p><strong><span class="gmail_default">​</span>Delhi University:</strong> जो उम्मीदवार पीएचडी करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार डीयू से पीएचडी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सीयूईटी एग्जाम देना होगा. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में पास होंगे वह ही आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे.</p>
<p>ये पहली बार होगा जब विश्वविद्यालय लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करने की जगह एक सामान्य परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश देगा. ये फैसला कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया. इस दौरान पांच वर्ष के एलएलबी कार्यक्रम सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई.</p>
<p>बता दें कि सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित होने वाली सीयूईटी (पीएचडी) के जरिए की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पिछले वर्ष CUET-UG के जरिए से ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेना शुरू किया था. CUET PG के माध्यम से छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा.</p>
<h3><strong>ये हैं बड़े फैसले</strong></h3>
<p>इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला सम्बन्धी प्रक्रिया में फेरबदल किया है. स्पोर्ट्स और पाठ्येतर गतिविधियों के कोटे से कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए अब एक प्रतिशत सीट ही आवंटित होंगी. इस फैसले से पूर्व छात्र-छात्राओं को पांच फीसदी तक सीटों पर प्रवेश दिया जाता था. बचे हुए चार प्रतिशत सीटों पर कॉलेज फैसला लेंगे. इसके अलावा डीयू में स्वतंत्रता और विभाजन अध्ययन केंद्र को स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही साथ साथ जनजातीय अध्ययन केंद्र के गठन को भी मंजूरी दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अधिक जनकारी के लिए डीयू वेबसाइट चेक करते रहें.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a title="​CBSE CTET 2023 Exam Date: सीटीईटी 2023 की तारीख जारी, इस दिन होगी परीक्षा" href="https://www.abplive.com/education/cbse-ctet-2023-exam-date-announced-to-be-held-on-august-20-check-details-here-2428414" target="_blank" rel="noopener">​CBSE CTET 2023 Exam Date: सीटीईटी 2023 की तारीख जारी, इस दिन होगी परीक्षा</a></strong></p>
</div>
</div>



Source link

x