डीयू में B.Tech कोर्स में दाखिले के लिए अलग पोर्टल, इतना लगेगा काउंसलिंग शुल्क
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>DU Admissions:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से बीटेक के 3 नए प्रोग्राम शुरू कर दिए हैं. इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए डीयू एक नया रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू करेगा. इन कोर्स में दाखिले के लिए डीयू नया पोर्टल तैयार कर रहा है. जो कि इसी महीने के अंतिम हफ्ते तक तैयार हो जाएगा. पोर्टल तैयार हो जाने के बाद बीटेक में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी नए पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे. पोर्टल पर छात्रों को तीन कोर्स में से किसी एक कोर्स चयन करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">डीयू में इस साल से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को शुरू किया जा रहा है. इन कोर्स के लिए प्रति कोर्स 120-120 सीटें निर्धारित की गई हैं. जिन पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">डीयू के अधिकारियों का कहना है कि बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग पोर्टल पर होगी. इस पोर्टल को तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस पोर्टल पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से संबंधित कुछ दर्ज नहीं करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सीयूईटी की आवेदन संख्या की भी आवश्यकता नहीं है. छात्र-छात्राओं का दाखिला सिर्फ जेईई मेन के स्कोर के आधार पर होगा. बता दें कि इन कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया इसी माह के अंत में शुरू कर दी जाएगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इतना देना होगा काउंसलिंग शुल्क</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">छात्र-छात्राओं को उनकी वरीयता भरने के लिए समय प्रदान किया जाएगा. जिस आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी. सीट आवंटन जेईई मेरिट स्कोर और छात्र-छात्राओं की ओर से दी गई वरीयताओं के आधार पर होगा. इन कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण व काउंसलिंग शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. दाखिले से जुड़ी अपडेट के लिए विद्यार्थी आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="AIIMS रायपुर में निकली बम्पर वैकेंसी, 67 हजार मिलेगा वेतन, फटाफट करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-raipur-recruitment-2023-apply-for-169-posts-at-aiimsraipur-edu-in-2437583" target="_blank" rel="noopener">AIIMS रायपुर में निकली बम्पर वैकेंसी, 67 हजार मिलेगा वेतन, फटाफट करें आवेदन</a></strong></p>
Source link