डीसी ऑफिस में लगानी पड़ी प्राइवेट स्कूल के छात्रों की क्लास, जानें कारण



3529763 HYP 0 FEATUREIMG 20230927 163926 डीसी ऑफिस में लगानी पड़ी प्राइवेट स्कूल के छात्रों की क्लास, जानें कारण

हिमांशु/गुरूग्राम. कहने को तो सरकार ग्लोबल सिटी के नाम पर गुरूग्राम में काफी विकास के कार्य करवा रही है लेकिन स्कूलों में पढ़ रहा देश का भविष्य भगवान भरोसे है. जी हां आप जो तस्वीरों में देख रहे हैं ये किसी स्कूल के बाहर का मैदान नहीं बल्कि गुरुग्राम डीसी ऑफिस के बाहर के तस्वीरें हैं . जहां स्कूल के बच्चे और स्टाफ अनोखे तरीके से प्रशासन से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू स्थित इलाके में ड्रेनेज का गंदा पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण एक निजी स्कूल में बिना बारिश के पानी भरा हुआ है, जिसका खामियाजा स्कूल के 600 बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

बच्चों को अपने उस स्कूल से दूर किसी और स्कूल में मजबूरन पढ़ाई करनी पड़ रही है. जो कि उनके घर से कई किलो मीटर दूर है. स्कूल की ये हालात पिछले तीन महीने से है लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. बार-बार शिकायत करने पर भी जब कोई हल नहीं निकला तो आज बच्चे स्कूल छोड़ उपायुक्त कार्यालय में ही अपनी क्लास लगवाने पहुंचे गए. है, बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल में तो पानी भर गया है, हैं, अब हम थक गए हैं और हम चाहते हैं कि हम अपनी पढाई अपने स्कूल की बिल्डिंग में करें जो हमारा अपना स्कूल है, अन्यथा हम डीसी ऑफिस के आगे की पढाई करेंगे.

एसडीएम ने दिया आश्वासन
बच्चों को डीसी ऑफिस के बाहर पढाई करते देख एसडीएम महोदय ने स्कूल प्रशासन से बातचीत की और कहा कि जल्द ही परेशानी का हल किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी ये मुद्दा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उठ चुका है लेकिन अधिकारियों के कान पर तो शायद जूं भी नहीं रेंगी थी. जिस कारण बच्चे इस तरह से विरोध करने पर मजबूर हो गए है.

.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:04 IST



Source link

x