डूबते सूरज का वीडियो बना रही थी महिला, उसमें दिखे 7 सूर्य, लोग हो गए हैरान, क्या है ये, सच या भ्रम?


कई बार कुछ नजारे आप ऐसे देख लेते हैं जो आप जानते हैं कि सही नहीं हैं, लेकिन आपकी समझ में नहीं आता है कि ऐसा हो क्यों रहा है.  ऐसा ही कुछ चीन के एक अस्पताल से शूट किए गए वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो में आसमान में सात सूरज दिख रहे हैं. यह कोई जादू या चमत्कार नहीं हुआ, बल्कि यह महज एक ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम है. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है, जो आसमान में सात सूरज देखकर हैरान हैं.

यह वीडियो एक महिला ने बनाया था, जो डूबते सूरज की तस्वीरें ले रही थी. कैमरे ने किसी तरह आसमान में सात सूरज कैद कर लिए. यह आसमान में चमत्कार जैसा लग रहा है, लेकिन असल में यह पैन ग्लास विंडो से बने ऑप्टिकल भ्रम का नतीजा था, जिसके जरिए इसे फिल्माया गया था.

खिड़की के लेयर्ड ग्लास से रिफ्लेक्ट होने वाली रोशनी ने एक जादुई नजारा बनाया. यह वीडियो 18 अगस्त को सिचुआन के दक्षिण-पश्चिम में चीन के चेंगदू में एक अस्पताल की 11वीं मंजिल से शूट किया गया था. वीडियो में हर बार सूरज अलग-अलग तीव्रता से चमकता हुआ दिखाई देता है. जैम प्रेस ने बताया कि वीडियो शूट करने वाली महिला का नाम वांग है.





Source link

x