डेढ़ घंटे बाद ठीक हुआ IRCTC का सर्वर, अब आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे यात्री



नई दिल्ली:

IRCTC का सर्वर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ठीक हो गया है. इसके बाद अब लोग एक बार फिर आसानी से अपनी ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बता दें कि सुबह तत्काल बुकिंग के वक्त आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया था और इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.  

बता दें कि एक महीने में ऐसा दूसरी बार है जब IRCTC का सर्वर डाउन हुआ है. इससे पहले 9 दिसंबर को भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक घंटे के लिए बंद रही थी. तब आईआरसीटीसी ने इस देरी की वजह ई-टिकिटिंग प्लेटफॉर्म की मेंटिनेंस को बताया था. आईटी टीम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने में लगी हुई है. 

आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन होने के लोग सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि टैक्स देने के बाद भी आईआरसीटीसी तत्काल ट्रेन बुकिंग के वक्त उन्हें अच्छी सर्विस मुहैया नहीं करा पा रहा है. यहां देखें लोगों के रिएक्शन… 

एक ने लिखा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा आईटी हब है, फिर भी यह एक वेबसाइट को ठीक नहीं कर सकता. आप टैक्स तो वसूल सकते हैं, लेकिन बदले में उचित सेवाएँ देने में विफल रहते हैं. कितनी शर्म की बात है!”

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरे ने लिखा, “छुट्टियों के मौसम में तत्काल बुकिंग एक बुरा सपना है. बुकिंग खुलते ही सर्वर क्रैश हो जाता है. यह अब तक की सबसे खराब वेबसाइट है जिसका मैंने इस्तेमाल किया है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक क्यों नहीं किया गया?”

Latest and Breaking News on NDTV

तीसरे ने अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा, “अधिकारी की वजह से सामान्य लोग IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं @AshwiniVaishnaw अब आप क्या कर रहे हैं भारतीय रेलवे सिस्टम हमारे देश में सेवा देने में पूरी तरह विफल रहा है. भारत कैसे आगे बढ़ेगा?”

Latest and Breaking News on NDTV

 बता दें कि आज तत्काल बुकिंग के वक्त लोगों को आईआरसीटी से रेलवे टिकट बुक करने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ा.




Source link

x