डेब्यू मैच में 27 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 1978 के बाद पहली बार दिखा ये करिश्मा
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 दिसंबर को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला गया। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के विंडीज टीम ने पहले ही अपने नाम करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके चलते उनकी प्लेइंग 11 में भी बदलाव देखने को मिला। वहीं आखिरी मैच में विंडीज टीम से 27 साल के विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जंगू को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित करने के साथ मैच विनिंग शतकीय पारी खेलने के साथ टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कि जिससे विंडीज टीम इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने में भी सफल रही।
आमिर जंगू 46 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
बांग्लादेश की टीम ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 86 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से केसी कार्टी को अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे आमिर जंगू का साथ मिला और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी देखने को मिली। केसी कार्टी के 95 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद जंगू ने एक छोर से पारी को संभाले रखा लगातार टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जंगू ने गुडाकेश मोती के साथ छठे विकेट के लिए 53 गेंदों में नाबाद 91 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाकर वापस नाबाद लौटे। आमिर जंगू के बल्ले से 83 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली। इसी के साथ जंगू 46 साल के बाद पहले ऐसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू मैच में शतक लगाया है।
वेस्टइंडीज ने वनडे में चौथी बार 300 प्लस का टारगेट किया चेज
वनडे क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज ने चौथी बार 300 प्लस के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है। वेस्टइंडीज ने अब तक वनडे में सफलतापूर्वक सबसे ज्यादा रनों का टारगेट साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में हुए मुकाबले में चेज किया है जिसमें उन्हें 328 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से कप्तान मेहदी हसन मिराज, सौम्य सरकार, महमूदुल्ला और जाकेर अली के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
टीम इंडिया का हुआ ऐलान, युवा ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान, पहले ही मैच में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत