डॉक्टर के परिवार को घर से नहीं निकलने दे रही कोलकाता पुलिस, अधीर रंजन चौधरी का सनसनीखेज आरोप


कोलकाता. कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पुलिस पर उस महिला डॉक्टर के माता-पिता को ‘नजरबंद’ रखने का आरोप लगाया है, जिसकी कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. डॉक्टर के घर पहुंचकर उसके माता-पिता से बात करने वाले चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस ने शव का शीघ्र अंतिम संस्कार करने के लिए पिता को पैसे की पेशकश की थी.

उन्होंने कहा, “मैंने डॉक्टर के परिवार के घर जाकर उनसे काफी देर तक बात की. पुलिस ने परिवार को घर में नजरबंद कर रखा है. वह तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रही. उनके चारों ओर मोर्चाबंदी कर दी गई है, सीआईएसएफ को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.”

चौधरी ने आरोप लगाया, “कोलकाता पुलिस ने राज्य सरकार के निर्देश का पालन करके (पीड़िता के) पिता को पैसे की पेशकश करते हुए कहा था कि उनकी बेटी के शव का बिना किसी देरी के अंतिम संस्कार किया जाए.”

इस बीच, कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने शनिवार को यहां विरोध मार्च निकाला.

प्रदर्शनकारियों ने सियालदह स्टेशन से श्यामबाजार तक मार्च निकाला, जिसके पास सरकारी अस्पताल स्थित है. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ और ‘आर जी कर मामले में न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने वाले व्यक्तियों को भी कठोर सजा मिलनी चाहिए. ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के विरोध में शिक्षकों द्वारा आयोजित यह दूसरी रैली थी. डॉक्टर का शव नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था.

Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, CISF, Congress, Kolkata Police



Source link

x