डॉगी के बर्थडे पर पोस्टर छपवाकर लगा दिया मेन रोड पर..गली-मोहल्ले के कुत्तों को भी भेजा निमंत्रण



f4i7ig68 viral डॉगी के बर्थडे पर पोस्टर छपवाकर लगा दिया मेन रोड पर..गली-मोहल्ले के कुत्तों को भी भेजा निमंत्रण

Poster printed on dog birthday: बदलते वक्त के साथ दुनिया बदल रही है, पर जो नहीं बदला है वो है पोस्टर ट्रेंड. अक्सर कुछ लोग यार-दोस्त और परिजनों के जन्मदिन पर पोस्टर छपवाकर उन्हें उनके जन्मदिन पर या किसी खास उपलब्धि की बधाई देते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल एक पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे अब इस ट्रेंड में इंसानों के साथ-साथ जानवर भी शामिल हो गए हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए….वायरल हो रहे इस पोस्टर को एक डॉगी के जन्मदिन पर छपवाया गया. यही नहीं कुत्ते के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए गली-मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसे देखकर जहां डॉग लवर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोग हैरानी भी जता रहे हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

सड़क पर लगा बड़ा सा पोस्टर (Dog Birthday Poster)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाकायदा मेन रोड के इलेक्ट्रिक पोल पर एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है, ताकि यह आसानी से लोगों की नजरों में आ सके. पोस्टर में बर्थडे डॉगी की बड़ी सी फोटो भी लगी है. इसके साथ ही पोस्टर डॉगी को बधाई देते हुए लिखा गया है, “माननीय श्री टायसन साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.” पोस्टर के मुताबिक, टायसन नाम के इस डॉगी का जन्मदिन 10 जनवरी 2025 को था, जिसकी बर्थडे पार्टी रात के 8 बजे से शुरू होनी थी. यही नहीं कुत्ते के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए गली-मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें भूरु, रोमी, शेरू, कालू, लाल सिंह, भैरव, लालू, शाहरुख, ऐन्जल और लवली शामिल हैं.

वायरल वीडियो पर लोगों ने ली मौज (Birthday Poster of Dog)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर इस पोस्टर के वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है. वायरल हो रहे पोस्ट पर यूजर्स के लाइक और कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है. वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, टायसन भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…आप जियो हजारों साल. दूसरे यूजर ने लिखा, भाईचारा ऑन टॉप. तीसरे यूजर ने लिखा, टिल्लू बदमाश को आमंत्रित नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल





Source link

x