डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले अमेरिका को दहलाने की साजिश? हिला देंगे FBI के दावे, उधर 10 को कुचलकर मार डाला – FBI recover 150 Homemade Bomb biggest arms haul america terror attack
वॉशिंगटन/नॉरफॉक. अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को लोन वुल्फ अटैक की तर्ज पर एक ट्रक से कुचल दिया गया. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. देश के अगले राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में क्रिमिनल्स घुस आए हैं. दूसरी ओर न्यू ओर्लियंस से तकरीबन एक हजार किलोमीटर (938) वर्जीनिया में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने एक शख्स के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करने का दावा किया है. एजेंसी की मानें तो हथियारों का यह अभी तक का सबसे बड़ी बरामदगी है. FBI के इस चौंकाने वाले दावे से हर कोई सन्न है.
FBI की ओर से कोर्ट में पेश वकीलों ने अदालत में यह चौंकाने वाली जानकारी दी है. उनका कहना है कि एफबीआई को वर्जीनिया में 150 देसी बम मिले हैं. यह सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. FBI की ओर से अदालत में दायर एक याचिका के अनुसार, टीम को देसी विस्फोटकों का सबसे बड़ा भंडार मिला है. FBI ने कोर्ट को बताया कि वर्जीनिया में हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार शख्स के घर से इतना बड़ा जखीरा जब्त किया गया है. FBI ने कहा कि जांच टीम ने दिसंबर में नॉरफ़ॉक के उत्तर-पश्चिम में ब्रैड स्पैफोर्ड के घर की तलाशी लेने पर 150 से अधिक पाइप बम और अन्य घरेलू उपकरण जब्त किए. FBI ने बताया कि यह एफबीआई के इतिहास में तैयार विस्फोटक उपकरणों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी जब्ती है.
खतरनाक हथियार
अदालत के दस्तावेज़ों के अनुसार, अधिकांश बम फ़्यूज़ और प्लास्टिक पाइप के टुकड़ों से बने हुए हैं. FBI ने बतया कि बेडरूम में एक बैकपैक में कई अतिरिक्त पाइप बम पाए गए, जो पूरी तरह से असुरक्षित थे. इस घर में आरोपी अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहता है. आरोपी स्पैफ़ोर्ड पर हथियार रखने का आरोप लगाया गया था. कानून प्रवर्तन अधिकारियों का आरोप है कि उसके पास एक अवैध शॉर्ट बैरल राइफल थी. राइफल को भी जब्त कर लिया गया है.
न्यू ओर्लियन्स अटैक
दूसरी तरफ, न्यू ओर्लियन्स में बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ पर कार चढ़ाने के आरोपी संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 36 लोग घायल हो गए. एफबीआई ने आज पहले पुष्टि की कि इस घटना को आतंकवादी कृत्य के रूप में देखा जा रहा है और हमले के बाद अपराधी को मार दिया गया.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:48 IST