डोनाल्ड ट्रंप बदलेंगे US का संविधान! अब तक जो नहीं कर पाया कोई राष्ट्रपति, हंसते-हंसते कर दिया उसी का इशारा
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से पूरे जोश में हैं. वह अपनी नई सरकार के टीम चुनने में जुटे हैं. हालांकि इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा इशारा कर दिया जो वहां पिछले 70 साल में कोई राष्ट्रपति नहीं कर पाया है. दरअसल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को इशारों-इसारों में कहा कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए भी तैयार हो सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन के एक होटल में अपने समर्थकों से कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं फिर से चुनाव नहीं लडूंगा. हां, अगर आप कहें कि ‘वो अच्छा है, हमें कुछ और सोचना चाहिए’ तो बात अलग है.’ ट्रंप की इस बात पर उनके समर्थक जोर से ठहाका लगाने लगे.
कैसे पलटा जा सकता है संविधान संशोधन?
डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी, लेकिन इसने वहां एक नई बहस को जन्म दे दिया. दरअसल अमेरिकी संविधान में वर्ष 1951 में एक संशोधन किया गया था, जिसमें किसी राष्ट्रपति के लिए तीसरे कार्यकाल की संवैधानिक रूप से मनाही कर दी गई. इसके तहत राष्ट्रपति केवल दो बार ही चुनाव लड़ सकते हैं.
उधर वॉइस ऑफ अमेरिका के अनुसार, इस संशोधन को पलटा तो जा सकता है, लेकिन इसके लिए संविधान में बदलाव की जरूरत होगी. इसके लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत और तीन-चौथाई राज्यों की तरफ से अनुमोदन जरूरी होगा.
4 साल बाद व्हाइट पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. ओवल ऑफिस में हुई एक छोटी सी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी परंपरा के तहत सत्ता के सहज हस्तांतरण का संकल्प जताया.
बाइडन व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस ट्रंप का स्वागत किया और फिर दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया. इस बैठक में बाइडन और ट्रंप ने देश को अगले साल 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का भरोसा दिया.
बाइडन-ट्रंप में क्या हुई बात?
बाइडन ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह एक सहज सत्ता हस्तांतरण की उम्मीद करते हैं. वहीं ट्रंप ने कहा, ‘राजनीति कठिन है और कई मामलों में यह बहुत अच्छी दुनिया नहीं है, लेकिन आज यह एक अच्छी दुनिया है, और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं. यह बदलाव बहुत सहज है और यह जितना संभव हो उतना सहज होगा.’
डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद व्हाइट हाउस की यह पहली यात्रा थी. वह चार बाद ओवल ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने डेमोक्रेट कमला हैरिस को 312-226 के अंतर से हराया था.
Tags: Donald Trump, Joe Biden, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 23:40 IST