ड्रोन को चिड़ियां समझ बैठा मगरमच्छ, उछल कर किया ‘शिकार’, जबड़े का हुआ ऐसा हाल
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ऐसे मोमेंट के इंतजार में रहते हैं जो लोगों को अचंभित कर दे. इन मोमेंट्स को कैद करने के लिए कई लोग सालों इंतजार करते हैं. दुनिया के कई प्रसिद्द वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ने अपने वायरल मोमेंट्स को कैद करने में एक उम्र निकाल दी. हालांकि, कई बार लोग जिसकी उम्मीद करते हैं, उससे भी कई गुना अधिक अचंभित करने वाले मोमेंट कैद हो जाते हैं.
एक शख्स अपने ड्रोन के जरिये दलदल में रहने वाले मगरमच्छ को रिकॉर्ड कर रहा था. आसमान से मगरमच्छ को कैद करते इस शख्स ने सोचा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. मगरमच्छ के नॉर्मल वीडियो को शूट करने के चक्कर में शख्स ने ऐसा अनोखा मोमेंट कैद कर लिया, जिसे देख सभी हैरान रह गए. खुद युवक ने नहीं सोचा होगा कि उसके कैमरे में ऐसा कुछ रिकॉर्ड हो जाएगा.
ड्रोन का किया शिकार
फोटोग्राफर मगरमच्छ का ड्रोन वीडियो बनाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने ड्रोन को मगरमच्छ के पास भेज दिया. रिमोट से ऑपरेट करते हुए शख्स ने ड्रोन को मगरमच्छ के बेहद नजदीक भेज दिया था. जब मगरमच्छ ने ड्रोन को देखा तो उसे चिड़ियां समझ बैठा. इसके बाद हवा में उछलते हुए मगरमच्छ ने एक ही छलांग में ड्रोन को अपने मुंह में दबा लिया.