ढाका की सड़कों पर उतरी सेना, शेख हसीना की पार्टी के अल्टीमेटम से खौफ में युनूस सरकार
Bangladesh Politics: बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के बनने के बाद से लगातार राजनीतिक उथल पुथल मचा हुआ है. शेख हसीना को सत्ता से बेखदखल हुए 3 महीने हो गए हैं, तभी रविवार को उनकी पार्टी अवामी लीग ने फेसबुक पोस्ट में गुलिस्तान इलाके में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया. जिसे देखते ही युनूस सरकार ने सेना को सड़कों पर उतार कर फ्लैग मार्च करा दिया. पूरे इलाके में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया. जीरो पॉइंट पर वाटर कैनन और बख्तरबंद सेना की गाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया था.
दोपहर के एक बजे तक अभी तक किसी भी अवामी लीग कार्यकर्ताओं को पल्टन, जीरो पॉइंट या गुलिस्तान इलाकों में नहीं देखा गया. वहीं, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन से पहले आवामी लीग पर कठोर कदम उठाते हुए उनके सैकड़ों कार्यकार्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, ‘काफेला ऑफ जुलाई’ नाम के संगठन ने शेख हसीना पर हमला बोला है. संगठन के नेता आरिफ रब्बानी ने कहा, ‘फासीवादियों के सहयोगी विदेश से साजिश कर रहे हैं. वे अभी भी देश को अस्थिर करने की बेताब कोशिश कर रहे हैं. पिछले नरसंहारों के लिए पश्चाताप करने के बजाय, वे अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेशी लोगों की नजर में अवामी लीग एक घृणित पार्टी है. उन्हें कोई शर्म नहीं है. आज, उनके घोषित कार्यक्रम को किसी भी कीमत पर विफल किया जाएगा.’
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 13:49 IST