तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 7 जिंदा जले, मरने वालों में बच्‍चे भी शामिल – tamil nadu private hospital massive fire 7 died including child



hospital fire 2024 12 cd1bcc55451ae39dcb97b3e8884063e5 तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 7 जिंदा जले, मरने वालों में बच्‍चे भी शामिल - tamil nadu private hospital massive fire 7 died including child

चेन्‍नई. तमिलनाडु के एक प्राइवेट अस्‍पताल में आग लगने से 7 लोगों के जिंदा जल गए. मरने वालों में एक बच्‍चा भी बताया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है, ताकि अन्‍य लागों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ है. देर रात तक दो शवों को बरामद किया जा चुका था. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

डिंडीगुल के त्रिचि रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल में अचानक से आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीज के साथ तीमारदारों की में भी पैनिक फैल गया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्‍थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर टेंडर की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि अस्‍पताल में आग लगने की घटना गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे हुई. देखते ही देखते अस्‍पताल का एक पूरा हिस्‍सा आग की चपेट में आ गया.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 23:57 IST



Source link

x