तलाक की अटकलों के बीच ऐश्वर्या राय ने अभिषेक की नई फिल्म को नहीं दिया भाव, अमिताभ बच्चन बोले- ‘मेरे बेटे…’
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का सपोर्ट करने से बच रही हैं. दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बन गए हैं और अपने एक्स अकाउंट पर उनके ‘जादुई’ परफॉर्मेंस का रिव्यू कर रहे हैं. एक्स पर एक फिल्म रिव्यू को दोबारा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन पर गर्व जताया.
मेगास्टार ने पोस्ट में लिखा, ‘जादुई है. मेरा प्यार, आशीर्वाद और बहुत कुछ ..’ उन्होंने आगे हिंदी में लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक मेरे बेटे; मेरे उत्तराधिकारी.’ अमिताभ बच्चन ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘यह यकीन से परे है. मेरे शब्दों को याद रखें.’ एक अन्य पोस्ट में बिग बी ने लिखा था, ‘अभिषेक बेस्ट, लव यू.’
आराध्या के बर्थडे इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अब तक ‘आई वांट टू टॉक’ पर चुप्पी साध रखी है. वे हाल में इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं. ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे पर एक बर्थडे पोस्ट किया था, पर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म पर बात करना जरूरी नहीं समझा. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर अमिताभ बच्चन स्पष्ट तौर पर कहने से बच रहे हैं, हालांकि उन्होंने सांकेतिक तौर पर अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया था और उन्हें बेबुनियाद बताया था.
(फोटो साभार: X)
पिता-बेटी के रिश्ते पर बनी है ‘आई वांट टू टॉक’
अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते पर चर्चाओं के बीच अमिताभ बेटे के सबसे बड़े चीयरलीडर बनकर उभरे. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज हुई थी और यह पिता-बेटी के रिश्ते पर बनी है. ‘आई वांट टू टॉक’ से पहले शूजित सरकार ने पीकू, अक्टूबर, सरदार उधम, मद्रास कैफे, विक्की डोनर और गुलाबो सिताबो जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 23:43 IST