तलाक की राजधानी' कानो में क्यों मनाई जा रही शादीशुदा जोड़े की 50वीं सालगिरह, क्या है इसकी वजह?



<p>शादी की सालगिरह मनाना एक आम बात है. हर कपल अपनी शादी की सालगिरह धूम-धाम से सेलिब्रेट करना चाहता है. लेकिन नाइजीरिया का एक कपल जब अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मना रहा है, तो ऐतिहासिक माना जा रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इस कपल के सालगिरह को हर कोई इतने आश्चर्य से देख रहा है.&nbsp;</p>
<p><strong>तलाक की राजधानी</strong></p>
<p>नाइजीरिया के कानो को तलाक की राजधानी भी कहा जाता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक महमूद कबीर याकासाई और रबियातु ताहिर ने हाल ही में अपनी 50वीं शादी की सालगिरह मनाई है, जिसको हर कोई सराह रहा है. बता दें कि नाइजीरिया के उत्तरी शहर कानो में लगभग सभी शादियां विफल हो जाती हैं. महमूद कबीर याकासाई और रबियातु ताहिर ने बताया कि उनके 13 बच्चे हैं और रबियातु ने घर चलाने के लिए बहुत कुछ अनदेखा किया है. वहीं दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. इसी कारण इतने सालों तक शादी चल पाई है, लेकिन कानो में अधिकांश कपल की शादियां लंबे समय तक नहीं चल पाती है. इसी कारण कानो को तलाक की राजधानी कहा जाता है. &nbsp;</p>
<p><strong>तलाक की घटनाएं ज्यादा</strong></p>
<p>नाइजीरिया के कानो में तलाक की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. 39 वर्षीय हसना महमूद ने अपना अनुभव बीबीसी से शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 5 बार शादियां की हैं और किसी के साथ वो 4 साल से ज्यादा नहीं रह पाई हैं. इसलिए महमूद कबीर याकासाई और रबियातु ताहिर की 50 वीं सालगिरह जश्न मनाने लायक है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं लोगों को कानो को ‘नाइजीरिया की तलाक राजधानी’ कहते हुए सुनती हूँ, तो मुझे बुरा लगता है, मुझे उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी.</p>
<p><strong>तलाक-तलाक और तलाक</strong></p>
<p>कानो को ऐसे ही तलाक की राजधानी नहीं कहा जाता है. बता दें कि कानो में 1990 के दशक में तलाक की दरें बहुत बढ़ी थी. नाइजीरिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में हर महीने सैकड़ों शादियाँ टूटती हैं. बीबीसी ने 2022 में स्थानीय सरकार के सहयोग से एक शोध किया था. जिसमें पता चला कि कानो राज्य में 32% शादियाँ केवल तीन से छह महीने के बीच ही टिकती हैं. इसमें यह भी पता चला कि 20 से 25 वर्ष की आयु के कुछ लोग पहले ही तीन शादियाँ कर चुके हैं. इतना ही नहीं कानो में लोग कम उम्र में ही शादी कर लेते हैं, अक्सर 18 साल की कानूनी उम्र से पहले ही कर लेते हैं. शोध में ये भी माना गया है कि इस्लाम में तलाक का आसान तरीका एक कारक हो सकता है, क्योंकि पति अपनी पत्नियों से बस इतना कह सकते हैं कि &ldquo;मैं तुम्हें तलाक देता हूँ&rdquo; या कागज़ के एक टुकड़े पर लिख दें और यह खत्म हो जाता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/how-to-get-a-visa-to-go-to-america-what-questions-are-asked-in-the-visa-interview-2733761">अमेरिका जाने के लिए वीजा इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जाते हैं?, अप्लाई करने से पहले जान लें ये बातें</a></p>



Source link

x