तलाक के बाद पति ने लगाया पत्नी को फोन, प्यार से बोला – ‘तुम मेरे साथ’, खुशी-खुशी आई बीवी, फिर जो हुआ… – Husband dials up wife after divorce happily urge to meet in Haridwar lovingly spouse ran to come together know what happened next blow your mind


Last Updated:

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मोदीनगर में तलाक में पति ने पत्नी को फोन लगाया और मिलने के बुलाया. पति का फोन आने के बाद पत्नी खुश हो गई और पति से मिलने के लिए घर से निकल पड़ी. पति के साथ वह हरिद्वार पहुंच गई. दोन…और पढ़ें

तलाक के बाद पति ने लगाया पत्नी को फोन, मिलने बुलाया, खुशी-खुशी आई बीवी, फिर...

गाजियाबाद के मोदीनगर से लापता युवती मधु शर्मा की हत्या उसके पति ने की थी, हरिद्वार में मिला था शव…

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद में महिला की हत्या का खुलासा.
  • पति ने हरिद्वार में पत्नी की हत्या की.
  • आरोपी पति ने जुर्म कबूल किया, गिरफ्तार.

रोहित सिंह. गाजियाबाद. गाजियाबाद के मोदीनगर से लापता युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवती का शव हरिद्वार में बरामद हुआ है. इस मामले में उसका पति ही कातिल निकला. परिजन पहले ही पति पर संदेह जता चुके थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. अब जब आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, तो परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली मधु शर्मा कई दिनों से लापता थी. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी . पति वीरेंद्र उर्फ सोनू पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि बिना तलाक दिए वीरेंद्र ने दूसरी शादी कर ली थी. अब उनकी बेटी अचानक गायब हो गई.

परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अब हरिद्वार में मधु शर्मा का शव बरामद हुआ है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मधु की हत्या उसी के पति ने की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी शादी 2002 में हुई थी, लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए. 2014 से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. हाल ही में कोर्ट ने तलाक की स्वीकृति देते हुए वीरेंद्र को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था.

वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने मधु को माता के दर्शन कराने के बहाने हरिद्वार ले गया. वहां उसने मौका पाकर उसे खाई में धक्का दे दिया और फिर पत्थरों से शव छिपाने की कोशिश की. हत्या के बाद वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, ‘पुलिस को मधु शर्मा के लापता होने की तहरीर मिली थी. मामले की जांच की गई. पूछताछ में पति वीरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने मधु को हरिद्वार ले जाकर हत्या कर दी और शव छिपा दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’

homeuttar-pradesh

तलाक के बाद पति ने लगाया पत्नी को फोन, मिलने बुलाया, खुशी-खुशी आई बीवी, फिर…



Source link

x