तिलक से लौट रही कार हुई हादसे का शिकार, ट्रक से टक्कर में लड़की के दादा समेत 3 की मौत


गोपालगंज. बड़ी खबर गोपालगंज से है, जहां तिलक समारोह से लौट रही वैगनॉर कार और बालू लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. ये दर्दनाक हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास की है. मृतक सभी लोग सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया कली टोला के रहने वाले हैं.

मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सूरज राम, 25 वर्षीय शंकर राम और 6 वर्षीय रेयांश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सूरज राम की पोती का तिलक सोमवार की रात बुचेया कली टोला से छपरा गया था. रात में लौटने के दौरान करीब 2 बजे बालू लदे ट्रक से वैगनॉर कार की टक्कर हो गयी जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग और मासूम समेत कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए.

पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉक्टर विमान केसरी ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, बाकी पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. इस हादसे के बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने बालू लोड ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Road accident



Source link

x