…तो क्या इमरान खान का घर ‘टेररिस्ट ट्रेनिंग सेंटर’ था जहां से हमलों की प्लानिंग की गई?
लाहौर. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मंगलवार को दावा किया कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास का उपयोग ‘आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र’ के रूप में किया गया, जहां पेट्रोल बम बनाए गए और राज्य में हमलों की योजना बनाई गई.
मरियम ने दावा किया कि चार महीने की उस अवधि के दौरान खान ने नौ मई, 2023 को सरकारी भवनों और प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाई, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता ने पैर में चोट लगने का ‘नाटक’ किया.
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में मरियम ने खान की पार्टी की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह समूह अराजकता पैदा करने और राज्य को नुकसान पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करता है.
खबर के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर से राजनेता बने खान का लाहौर स्थित आवास ‘आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र’ बन गया.
खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा 19 करोड़ पाउंड के कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पिछले साल नौ मई को देशभर में व्यापक हिंसा भड़क गई थी. नौ मई के विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सेना मुख्यालय और स्मारकों सहित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की.
Tags: Imran khan, Maryam Nawaz
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 23:49 IST